Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVICKY Kaushal told who does most kalesh in his house how katrina kaif supports him during down time

घर में कौन है बड़ा कलेशी? विकी कौशल ने बताया कटरीना कैफ कैसे देती हैं बुरे वक्त में साथ

  • विकी कौशल का मानना है कि कटरीना जैसी बीवी पाकर उनकी किस्मत खुल गई। उन्होंने मजाक में बताया कि उनकी वाइफ कपड़े रखने के लिए काफी स्पेस लेती हैं और उन्हें कम जगह मिलती है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 July 2024 03:41 PM
share Share
Follow Us on

विकी कौशल अपनी वाइफ कटरीना कैफ के फैन हैं। यह बात उनके कई इंटरव्यूज से जाहिर हो चुकी है। एक रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने जिंदगी के उतार-चढ़ाव और कलेश पर भी बात की। विकी ने जवाब दिया कि उनके घर में सबसे ज्यादा कलेशी कौन है और कटरीना से उनका किस बात पर झगड़ा होता है। विकी ने यह भी इशारा किया कि कटरीना अपने कपड़े रखने के लिए काफी स्पेस लेती हैं।

कौन है घर का कलेशी

विकी कौशल से पूछा गया कि घर में सबसे ज्यादा कलेशी (क्लेशी) कौन है। गलाट्टा इंडिया के साथ बातचीत में विकी ने बताया, मेरे घर में हर कोई एक-एक करके अपने कलेशी मोमेंट का इंतजार करता है। ये जिम्मा किसी एक का नहीं है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ सनी या कटरीना या मॉम या डैड या मैं। कोई परमानेंट कलेशी नहीं है। हर किसी का दिन आता है और उस दिन बाकी उसी मोड में आ जाते हैं। विकी ने बताया कि जब वह भूखे हों या सोए ना हों तब ही कलेश करते हैं।

वॉरड्रोब पर होता है कलेश?

विकी से पूछा गया कि क्या उनके घर पर वॉरड्रोब पर कलेश नहीं होता। इस पर उन्होंने जवाब दिया, जब मुझे वॉरड्रोब मिलेगा तब तो कलेश होगा। विकी ने बताया कि कटरीना के पास पूरा वॉरड्रोब है और उनके पास कपड़े रखने के लिए सिर्फ ड्रॉर। ऐसे में वॉरड्रोब पर लड़ने का सवाल ही नहीं है।

कटरीना ने बनाया बेहतर इंसान

विकी से पूछा गया कि बुरे वक्त में दोनों कैसे एक-दूसरे का साथ देते हैं। इस पर विकी बोले, हम एक-दूसरे का हाथ पकड़कर जो कहना है कहते रहते हैं। जो भी हो हम साथ हैं। इस उतार-चढ़ाव में हम एक-दूसरे के साथ हैं। कटरीना की तारीफ करते हुए विकी बोले, उन्होंने मुझमें और मेरी जिंदगी में जो चीजें ऐड की हैं उनके लिए मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं। मुझे लगता है कि मैं उनकी वजह से बेहतर इंसान बन गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें