Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVicky Kaushal reveals his favourite Katrina Kaif movies it has Akshay Kumar connection

विकी कौशल ने बताईं फेवरिट कटरीना कैफ मूवीज, लिस्ट में 'टाइगर' सीरीज की एक भी फिल्म नहीं

  • विकी कौशल से जब उनकी पसंदीदा फिल्मों के बारे में पूछा गया जिनमें कटरीना कैफ ने काम किया हो, तो उन्होंने कुछ चुनिंदा नाम लिए। विकी कौशल ने कहा कि वह आज भी इन फिल्मों के डायलॉग बोलकर कटरीना को छेड़ते हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
विकी कौशल ने बताईं फेवरिट कटरीना कैफ मूवीज, लिस्ट में 'टाइगर' सीरीज की एक भी फिल्म नहीं

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और कटरीना कैफ की लव स्टोरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर प्रेम कहानियों में गिनी जाती है। विकी कौशल से जब एक इंटरव्यू के दौरान उनकी उन पसंदीदा फिल्मों के बारे में पूछा गया जिनमें कटरीना कैफ काम कर चुकी हैं तो 'छावा' फेम एक्टर ने उन फिल्मों का नाम लिया जिनमें कटरीना कैफ अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी हैं। मालूम हो कि कटरीना कैफ की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में 'टाइगर' सीरीज की फिल्में भी आती हैं। विकी कौशल ने अपनी पसंदीदा कटरीना कैफ स्टारर फिल्मों में 'सिंह इज किंग' और 'वेलकम' का नाम लिया।

थिएटर जाकर दोबारा देख सकते हैं ये फिल्में

ये दोनों ही फनी मूवीज थीं और दोनों में ही कटरीना कैफ अक्षय कुमार के साथ फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं। पिंकविला के साथ बातचीत में विकी कौशल से पूछा गया था कि कटरीना कैफ की वो फिल्में कौन सी हैं जो उनकी पसंदीदा हैं और जिन्हें वो थिएटर्स में जाकर दोबारा देखना चाहेंगे। तो जवाब में विकी कौशल ने कहा कि साल 2008 में आई एक्शन कॉमेडी फिल्म 'सिंह इज किंग' को उन्होंने बहुत एन्जॉय किया था। विकी ने कहा, "मुझे लगता है कि वह कुछ सबसे गजब की एंटरटेनमेंट फिल्मों में एक है।"

कटरीना से आज भी बोल देते हैं ये डायलॉग

विकी कौशल ने इसके अलावा साल 2007 में रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' का भी नाम लिया। विकी कौशल ने 'वेलकम' के बारे में कहा कि मुझे अभी भी वह फिल्म पसंद है। विकी कौशल ने कहा कि वह आज भी इस फिल्म का मशहूर डायलॉग 'कंट्रोल उदय कंट्रोल' बोलते रहते हैं। विकी कौशल ने कहा कि मैं उनको भी कई बार बोल चुका हूं। कभी जब कुछ इस तरह का होता है तो- कंट्रोल उदय कंट्रोल। बता दें कि 'वेलकम' और 'सिंह इज किंग' दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं।

फेस्टिवल से कम नहीं थी विकी-कैट की शादी

विकी कौशल और कटरीना कैफ की लव स्टोरी काफी वक्त तक पर्दे के पीछे रही और फिर 9 दिसंबर 2021 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने तकरीबन 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया था और अब अक्सर इंटरनेट पर दोनों अपनी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करके फैंस को कपल गोल्स देते रहते हैं। दोनों की शादी फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं थी। दोनों जब शादी के बाद पहली बार साथ में सामने आए तो उनकी तस्वीरें देखकर हर कोई दिल थामे था। वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी कौशल जल्द ही फिल्म छावा में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें