Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVicky Kaushal Recalls Fasting With Katrina Kaif on Their First Karva Chauth She Googled the timing of moon

विकी कौशल ने शादी के बाद रखा था करवा चौथ पर व्रत, किस्सा शेयर करते हुए कहा- कटरीना ने गूगल से पूछा था…

  • Vicky Kaushal Katrina Kaif: विकी कौशल ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने भी अपनी पत्नी कटरीना कैफ के साथ करवा चौथ का उपवास रखा था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 July 2024 10:27 AM
share Share
Follow Us on

विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और पंजाबी सिंगर एमी विर्क की फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के रिलीज होने में अब बस 10 दिन का समय बचा है ऐसे में विकी अपनी अपकमिंग फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान विकी ने अपनी पत्नी कटरीना कैफ से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कटरीना के साथ करवा चौथ का व्रत रखा था तब क्या हुआ था। पढ़िए।

कटरीना ने गूगल से क्या पूछा?

विकी से पूछा गया कि क्या उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखना मुश्किल था? इसका जवाब देते हुए विकी ने फिल्म कंपेनियन से कहा, “मुझे व्रत रखने में कोई दिक्कत नहीं होती है। एक्टर हूं, हेल्थ मेंटेन करने के लिए कई बार स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करनी पड़ती है, लेकिन कटरीना गूगल क्वीन है। करवा चौथ वाले दिन कटरीना ने गूगल से पूछा था कि चांद कब निकलेगा। गूगल ने कहा कि रात 8:30 बजे।"

परेशान हो गईं कटरीना

विकी ने आगे कहा, ‘मैंने कटरीना से कहा कि चांद गूगल की बात नहीं सुनेगा, वह तब आएगा जब वह चाहेगा। गूगल बादलों के मूमेंट का अनुमान नहीं लगा सकता, लेकिन वो नहीं मानी और जैसा मैंने कहा वैसा ही हुआ। 8:30 बजे चांद नहीं निकला। 8.30 तक वह बिल्कुल ठीक थी, लेकिन उसके बाद वो परेशान हो गई। उसे भूख लगने लगी।’

कटरीना ने कहा था…

इससे पहले, पिंकविला को दिए इंटरव्यू में, कटरीना ने भी अपने पहले करवा चौथ का एक्सपीरियंस शेयर किया था। कटरीना ने कहा था, “सबसे प्यारी बात ये थी कि विकी ने भी व्रत रखा था। मुझे यकीन था कि वह मुझे अकेले व्रत रखने नहीं देगा और ऐसा नहीं है कि मैंने उसे यह सब करने के लिए कहा। मैंने कुछ नहीं कहा। उसने खुद ही व्रत रखा। इसके अलावा मेरे सास-ससूर भी आए थे। घर पर पूजा भी हुई थी तो वो सब बहुत प्यारा था।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें