Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVicky Kaushal Calls Katrina Kaif Bigger Superstar Says I Learned Lot From Her

विक्की कौशल ने कटरीना कैफ को बताया बड़ा सुपरस्टार, कहा- उनसे बहुत कुछ सीखता हूं

विक्की कौशल और कटरीना कैफ हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। इतना ही नहीं दोनों को जब भी मौका मिलता है तो एक-दूसरे की तारीफ करते भी नहीं थकते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 09:09 PM
share Share
Follow Us on

विक्की कौशल अपनी पत्नी कटरीना कैफ को लेकर खुलकर बात करते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बताया और साथ ही यह भी माना कि कटरीना उनसे बड़ी सुपरस्टार हैं। विक्की ने इंटरव्यू में कटरीना की जमकर तारीफ की है, जिसकी वजह से फैंस उनकी भी तारीफ कर रहे हैं।

क्या बोले विक्की

बीबीसी एशिया नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में विक्की ने कटरीना को उनका रियलिटी चेक बताया। रिलेशनशिप पर बात करते हुए विक्की ने कहा कि जब दो लोग साथ आते हैं और इतने गहरे रूप से कनेक्ट होते हैं तो कमोडटी बनाने जैसी बातें बहुत सतही होती हैं, लेकिन आप ही जानते हैं कि कैसे और क्यों आप एक-दूसरे से जुड़ते हैं। यही आपके लिए अहम है कि आप दूसरे शख्स की पॉजिटिविटी और निगेटिविटी दोनों को ही स्वीकार करते हैं।

उनसे बहुत कुछ सीखता हूं

एक्टर ने कहा, 'कटरीना मेरे लिए रियलिटी चेक जैसी हैं। वह हमेशा ही मुझे बताती हैं कि यह अच्छा हो सकता है या फिर कुछ और चीज अच्छी है। ऐसा व्यक्ति को पाना जोकि आपके साथ ईमानदार हो और आपको इधर-उधर उड़ने न दे, बहुत अच्छा है। उन्होंने वाकई में अपनी हिम्मत, टैलेंट और परफॉर्मेंसेस से जगह बनाई है, इसलिए मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं।'

सुपरस्टार जैसा दिल है उनका

विक्की ने कटरीना को बड़ी सुपरस्टार बुलाते हुए कहा कि मैं उन्हें हमेशा ही ऊपर ऊठाऊंगा, इसलिए नहीं कि वह सुपरस्टार हैं, बल्कि उनके पास सुपरस्टार जैसा दिल है। इसी से मैं प्यार करता हूं। मुझे लगता है कि ऐसा शख्स मिल गया है जो मेरी कमी को दूर करता है। मुझे मेरा बेहतर वर्जन बनाता है। मैं कैटरीना को अपना जीवन साथी बनाकर काफी खुश हूं।

लोगों के रिएक्शन

कटरीना की जमकर तारीफ करने की वजह से विक्की पर फैन काफी प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि मुझे यह पसंद आया कि विक्की ने कैसे स्वीकार किया कि शादी के समय कैटरीना उनसे बड़ी सुपरस्टार थीं। कैटरीना 2000 से ही क्वीन जैसी रही हैं। वहीं, एक और यूजर ने कहा कि यह शख्स पूरी तरह से रत्न है। वहीं, विक्की के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो वह लक्ष्मण उटेकर की ऐक्शन-ड्रामा फथ्लम छावा में नजर आएंगे। इसमें रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा समेत कई और भी एक्टर्स हैं। वह अभी संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर की भी शूटिंग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें