रश्मिका मंदाना के आगे नतमस्तक हुए विकी कौशल, माफी मांगते हुए एक्ट्रेस ने किया यह वादा
- विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'छावा' लगातार सुर्खियों में है। फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक्टर विकी कौशल, रश्मिका के सामने नतमस्तक होते नजर आए।
बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और कई अलग-अलग कारणों से यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। रश्मिका मंदाना ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट किया है जिसमें विकी कौशल उनके सामने नतमस्तक होते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर फिल्म से जुड़े एक इवेंट के दौरान ली गई है जिसे पोस्ट करते हुए रश्मिका मंदाना ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखते हुए अपना आभार प्रकट किया है।
रश्मिका के आगे नतमस्तक हुए विकी
पहली तस्वीर में रश्मिका मंदाना व्हील चेयर पर बैठी हुई हैं और विकी कौशल उनके सामने जमीन पर बैठे हुए हैं। विकी कौशल रश्मिका मंदाना के सामने हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर उन्हें नमस्कार कर रहे हैं जिस पर रश्मिका मंदाना के लिए हंसी रोकना मुश्किल हो रहा है। अगली तस्वीर में रश्मिका मंदाना व्हीलचेयर पर हैं और विकी कौशल उनके ठीक बगल में बैठे हुए हैं। पीछे कुछ कलाकार परफॉर्म कर रहे हैं और छावा का विशाल लोगो भी बैकग्राउंड में देखा जा सकता है।
रश्मिका ने विकी कौशल से किया वादा
रश्मिका मंदाना ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "महाराज, भोसले परिवार का हर पुरुष पहाड़ी तूफान है। तुम विकी कौशल और राजे के तौर पर यकीनन तूफान हो।" रश्मिका मंदाना ने आगे लिखा- तुम सचमुच हमें खास महसूस कराने का तरीका जानते हैं। हैदराबाद में तुम्हारा स्वागत करना बहुत अच्छा लगा, और अगली बार मुझे आपकी ठीक से मेज़बानी करने की इजाजत दें। माफी चाहती हूं कि मैं प्रमोशन्स में पूरी क्षमता के साथ आपकी मदद करने की हालत में नहीं हूं, लेकिन मैं वादा करती हूं कि अपनी तरफ से बेस्ट ट्राय करूंगी।
विकी कौशल ने दिया रश्मिका को जवाब
रश्मिका की इस लंबी चौड़ी पोस्ट पर विकी कौशल ने कमेंट किया- महारानी। आपकी रिकवरी बाकी किसी भी चीज से कहीं ज्यादा जरूरी है। जल्द ही मुलाकात होगी। बता दें कि फिल्म 'छावा' में विकी कौशल जहां छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रश्मिका मंदाना इसमें महारानी येसुबाई की भूमिका में नजर आएंगी। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म को लेकर तमाम तरह के राजनैतिक बयान भी आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।