Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVicky Kaushal Attend Anant Ambani Sangeet Function Alone Paparazzi Ask Where Is Bhabi Know What He Reply

कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी अटकलों के बीच अनंत अंबानी के संगीत में अकेले पहुंचे विकी कौशल, बताया कहां हैं पत्नी

विकी कौशल बीती शाम अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में बिना कटरीना कैफ के पहुंचे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 07:41 AM
share Share
Follow Us on

अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की बीती शाम संगीत सेरेमनी थी जहां बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा। विकी कौशल भी ब्लैक इंडो वेस्टर्न पहनकर पहुंचे जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे थे। हालांकि इस दौरान उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कटरीना कैफ साथ नहीं थीं। दरअसल, काफी समय से कटरीना की प्रेग्नेंसी की खबर आ रही है तो विकी से जब पैपराजी ने पूछा कि भाभी कहां हैं तो जानें उन्होंने क्या जवाब दिया।

कहां हैं कटरीना

विकी और कटरीना की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। पिछले कुछ समय से कटरीना किसी पब्लिक इवेंट में नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में पैपराजी के पूछने पर विकीने कहा कि वह मुंबई से बाहर गई हैं।

कब आएगी गुड न्यूज

बता दें कि विकी कौशल की फिल्म बैड न्यूज आने वाली है और इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर से पूछा गया था कि आप गुड न्यूज कब देने वाले हो तो उन्होंने कहा था कि जब भी आएगी तो हम उसे जरूर शेयर करेंगे। हम शरमाएंगे नहीं उसे शेयर करने में तो जैसे ही गुड न्यूज आएगी बता दी जाएगी। अभी बैड न्यूज को एंजॉय कर लो। वैसे कुछ समय से कटरीना की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं, खासकर जब विकी और वह वेकेशन पर थे। तब कटरीना की फोटोज शेयर कर दावा किया जा रहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप भी दिख रहा है। खैर फैंस को अब सिर्फ दोनों के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार है।

फिल्म बैड न्यूज की बात करें तो इसमें विकी के साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है और 19 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। वहीं कटरीना की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट मैरी क्रिसमस फिल्म में नजर आई थीं जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था। अभी उनके अपकमिंग प्रोजेक्टस को लेकर जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें