Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVicky Kaushal and Katrina Kaif Anniversary Love Life Facts When Kat Threatens Actor

जब कटरीना कैफ ने दी रिश्ता तोड़ने की धमकी, विकी कौशल ने सुनाया शादी से पहले का किस्सा

  • बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल ने कटरीना कैफ से जुड़ा एक यादगार किस्सा सुनाया कि कैसे प्रीवेडिंग फंक्शन्स में कटरीना ने शादी तोड़ने की धमकी दे दी थी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विकी काम को लेकर ज्यादा ही गंभीर रहने लगे थे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 09:32 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और कटरीना कैफ की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। कपल 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे और आज वो अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। विकी कौशल और कटरीना कैफ ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में ज्यादा बातें डिसक्लोज नहीं की हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि कैसे शादी से पहले कटरीना कैफ ने उन्हें एक बार शादी तोड़ने की धमकी दे डाली थी। एक्ट्रेस ने ऐसा विकी कौशल की जरूरत से ज्यादा काम करने की आदत के चलते किया था।

कटरीना की शादी से पहले का किस्सा

विकी कौशल ने पिंकविला के साथ बातचीत में अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी के दौरान हुआ एक मजेदार किस्सा सुनाया। विकी कौशल ने बताया कि वो फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की शूटिंग आधी से ज्यादा खत्म कर चुके थे और शादी के सिर्फ 2 ही दिन बाद उन्हें फिर से शूटिंग शुरू करनी थी। विकी कौशल ने बताया कि कटरीना कैफ इस बात पर राजी नहीं थीं। छावा फेम एक्टर ने बताया, "मैंने फिल्म की आधी शूटिंग अपनी शादी से पहले खत्म कर ली थी और फिर मैंने शादी के लिए छुट्टी ले ली।"

कटरीना कैफ ने दी थी विकी को धमकी

विकी कौशल ने बताया, "शादी के ठीक बाद सिर्फ 2 दिन के भीतर वो मुझे फिर से सेट पर बुला रहे थे। तो फिर मुझे धमकी मिल गई थी कि तुम्हें दो दिन बाद सेट पर ही जाना है तो शादी रहने दो।" वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ पिछली बार फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में काम करती नजर आई थीं। वहीं विकी कौशल की पिछली फिल्म बैड न्यूज थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'छावा' और 'लव एंड वॉर' जैसी फिल्में शुमार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें