विकी-कटरीना ने घने जंगल में मनाई एनिवर्सरी, तस्वीरों में फैंस को दिखाई उन 48 घंटों की झलक
- Vicky Kaushal and Katrina Kaif Anniversary Photos: विकी कौशल और कटरीना कैफ की वेडिंग एनिवर्सरी की तस्वीरें। कपल ने जंगल में खूबसूरत लोकेशन पर बिताए वो 48 घंटे।
बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और उनकी पत्नी कटरीना कैफ ने बीते सोमवार को अपनी तीसरा वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। दोनों की लव मैरिज हुई थी और दिसंबर 2021 में इसी तारीख को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। विकी कौशल और कटरीना कैफ ने अपनी यह एनिवर्सरी कुदरत के करीब रहकर सेलिब्रेट करने का फैसला किया और अब एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर बिताए उन 48 घंटों की झलकियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हैं। कटरीना कैफ ने यलो टॉप में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करने के साथ जंगल सफारी के दौरान खींचीं तमाम अन्य फोटोज भी पोस्ट की हैं।
कटरीना ने जंगल में मनाई एनिवर्सरी
कटरीना कैफ ने नीलगाय और तेंदुए की तस्वीर पोस्ट की है और साथ ही उस जीप की भी जिसमें वो सफारी करने निकली थीं। विकी कौशल और कटरीना कैफ ने इस खास मौके पर जंगल में कैंप के भीतर रहने का फैसला किया जिसके दौरान उन्होंने कई खूबसूरत अनुभव किए। कटरीना कैफ ने जंगल के भीतर लालटेनों से सजी एक मेज की फोटो पोस्ट की है जिस पर खाना और ड्रिंक्स रखे गए हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने लकड़ी के टुकड़ों से बनाया एक क्रिसमस ट्री भी इन फोटोज में दिखाया है।
फैंस को दिखाई एनिवर्सरी की तस्वीरें
एक्ट्रेस ने नीले आउटफिट में जंगल की खूबसूरती और खामोशी को एन्जॉय करते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है और साथ ही साथ रात के अंधेरे में खूबसूरत लोकेशन पर जल रहा बोनफायर भी तस्वीरों में दिखाया है जहां एक्ट्रेस ने वक्त बिताया। आखिरी तस्वीर में दो ग्लास नजर आ रहे हैं जिन्होंने शैम्पेन के ग्लास पकड़े हुए हैं। बैकग्राउंड में एक खूबसूरत झील नजर आ रही है। तस्वीर के कैप्शन में कटरीना कैफ ने लिखा- जंगल में बिताए 48 घंटे। कटरीना कैफ ने अपने पति विकी के साथ एक अलग से फोटो भी पोस्ट की है।
विकी कौशल की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी कौशल की अपकमिंग टाइम में कई फिल्में रिलीज के लिए कतार में हैं। इनमें उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी छावा है जिसमें वह शिवाजी का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। लेकिन दर्शकों को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है जिसमें वह विकी कौशल को छत्रपति शिवाजी के अवतार में देखेंगे और साथ ही उन्हें फिल्म की कहानी का अंदाजा मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।