Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVicky Kaushal Akshaye Khanna Refused To Interact During Chhaava Filming They Did Not Even Want To See Each Other Faces

छावा के शूट के समय एक-दूसरे का चेहरा नहीं देखना चाहते थे विक्की-अक्षय, डायरेक्टर ने बताई वजह

विकी कौशल का कहना है कि वह और अक्षय खन्ना फिल्म छावा की शूटिंग के दौरान बात नहीं करते थे। विकी और फिल्म के डायरेक्ट ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
छावा के शूट के समय एक-दूसरे का चेहरा नहीं देखना चाहते थे विक्की-अक्षय, डायरेक्टर ने बताई वजह

बॉलीवुड डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की ऐतिहासिक फिल्म छावा का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। एक्टर विकी कौशल को पूरी उम्मीद है कि फिल्म अच्छा परफॉर्म करेगी और उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट बनेगी। इसमें विक्की ने छत्रपति संभाजी महराज का रोल निभाया है, जबकि रश्मिका मंदाना महरानी येसुबाई और अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में दिखाई देंगे। एक इंटरव्यू में डायरेक्टर लक्ष्मण ने राज खोला है कि फिल्म से पहले विकी और अक्षय की कभी कोई बात नहीं हुई थी। शूटिंग के दौरान भी बात करने से मना कर दिया था। दोनों फिल्म के दौरान भी अपने कैरेक्टर्स में इतने डूबे हुए थे कि एक-दूसरे का चेहरा तक नहीं देखना चाहते थे।

अक्षय ने आंखों से बहुत चीजें बताई

'बॉलीवुड हंगामा' से बात करते हुए डायरेक्टर लक्ष्मण ने अक्षय खन्ना को इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक बताया। उन्होंने कहा, ''जिस तरह से उन्होंने औरंगजेब का रोल निभाया है, वह आपको डरा देगा। उन्होंने काफी कम बात की, लेकिन आंखों से बहुत चीजें बताई हैं।'' अक्षय बड़े पर्दे पर बहुत ज्यादा दिखाई नहीं देते। उन्हें किस तरह से डायरेक्टर ने फिल्म के लिए तैयार किया, इस पर बताते हुए लक्ष्मण ने कहा कि वह अलीबाग में एक्टर के घर गए थे। उन्होंने कहा, ''वह काफी अच्छे आदमी हैं। हालांकि, उन्होंने कम ही प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, लेकिन जो भी करते हैं वह पूरे दिल के साथ करते हैं।''

विकी क्या बोले

वहीं, अक्षय के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए विकी ने कहा, ''औरंगजेब को छत्रपति संभाजी महराज को ढूंढने में नौ साल लग जाते हैं। फिल्म में इस खोज को काफी दिखाया गया है। फिल्म में विक्की और अक्षय के कुछ पल हैं, लेकिन यह एक-दूसरे से मिलने के लिए कोशिश करते हैं और यह आपको इस का इंतजार भी करवाता है। औरंगजेब के रोल को उन्होंने काफी शांति भरी चालाकी और धूर्तता दिखाई है।''

फिल्म डायरेक्टर ने यह भी बताया कि मूवी करने से पहले दोनों एक्टर्स यानी कि विकी और अक्षय पहले कभी मिले भी नहीं थे। उन्होंने कहा, ''जिस दिन फिल्म की शूटिंग होनी थी, उसी दिन दोनों एक-दूसरे से पहली बार मिले और वह एक कैरेक्टर के रूप में।'' इस पर एक्टर विक्की ने कहा कि शूटिंग से पहले हम दोनों ने कोई बातचीत नहीं की थी। उन्होंने कहा, ''हम दोनों ने न कोई गुड मॉर्निंग कहा था और न ही कोई गुड बाय या हेल्लो ही बोला था। वह औरंगजेब के किरदार में थे और मैं छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में। हम दोनों सीधे इसी तरह शूटिंग में चले गए। विक्की कौशल और अक्षय खन्ना के बीच कोई भी बातचीत नहीं थी।''

एक-दूसरे का चेहरा तक नहीं देखना चाहते थे विकी और अक्षय

फिल्मों के सीन के बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा कि यह ऐसे नहीं हो सकते थे कि आप एक-दूसरे के बगल में बैठकर चाय पीते और फिर शूटिंग के लिए तैयार हो जाते। मुझे उम्मीद है कि मूवी की रिलीज के बाद मुझे उनसे बात करने का मौका मिलेगा, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने कोई भी बातचीत नहीं की थी। डायरेक्टर लक्ष्मण ने बताया कि दोनों ही एक्टर्स ने एक-दूसरे से बात करने से मना कर दिया था। दोनों अपने कैरेक्टर्स में इतने डूबे हुए थे कि दोनों एक-दूसरे का चेहरा तक देखना नहीं चाहते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें