Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVettaiyan Actor Alencier Ley Lopez controversially claimed Amitabh Bachchan And Rajinikanth Can not Act

अमिताभ सर और रजनीकांत सर को एक्टिंग नहीं आती है, वेट्टैयान के एक्टर ने दिया चौंका देने वाला बयान

  • अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के साथ फिल्म में काम कर चुके साउथ एक्टर ने अपना अनुभव साझा किया है। एक्टर का कहना है कि अमिताभ और रजनीकांत को एक्टिंग नहीं आती है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
अमिताभ सर और रजनीकांत सर को एक्टिंग नहीं आती है, वेट्टैयान के एक्टर ने दिया चौंका देने वाला बयान

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के साथ ‘वेट्टैयान’ में काम करने वाले साउथ एक्टर ने चौंका देने वाला बयान दिया है। 146.81 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘वेट्टैयान’ में छोटी-सा रोल प्ले करने वाले एक्टर एलेन्सियर ले लोपेज ने कहा कि रजनीकांत और अमिताभ को एक्टिंग नहीं आती है। उन्होंने उनके साथ काम करने का अपना अनुभव भी साझा किया है। पढ़िए एक्टर ने क्या कहा।

‘मेरा बस एक शॉट था’

एलेन्सियर ले लोपेज ने कहा, “मुझे मुंबई बुलाया गया। फ्लाइट की टिकट दी गई। फाइव स्टार होटल में रहने की जगह दी गई। मुझे जज का रोल दिया गया था। मेरा रोल बस इतना था कि मेरे सामने अमिताभ सर और रजनीकांत सर परफॉर्म करेंगे और मुझे उनको देखकर रिएक्शन देना है। जब मैं पढ़ाई करता था तब मैंने रजनीकांत सर को अपने दांतों से हेलीकॉप्टर के ब्लेड को रोकते देखा था इसलिए मैं बहुत एक्साइटेड था कि आज मैं उन्हें सामने से एक्टिंग करते देखूंगा।”

‘एक्टिंग करनी पड़ी’

एलेन्सियर ले लोपेज ने आगे कहा, “वेट्टैयान की शूटिंग के दौरान मैंने उन्हें एक्शन करते, स्टाइल में वॉक करते और कोर्ट रूम से बाहर निकलते देखा। मैंने अमिताभ सर को भी शेर की तरह दहाड़ते देखा, लेकिन उन्हें देखकर मेरे नैचुरल एक्सप्रेशन्स नहीं निकले। मुझे चौंकने की एक्टिंग करनी पड़ी।”

‘मैं उनका मुकाबला नहीं कर सकता’

एलेन्सियर ले लोपेज ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, “मुझे समझ आया कि मैं उनका मुकाबला नहीं कर सकता क्योंकि मुझे एक्टिंग नहीं आती है और ना ही मेरे पास भारी आवाज है। मैं केवल दिलीश पोथन, शरण वेणुगोपाल और राजीव रवि जैसे लोगों द्वारा बनाई गई फिल्मों में एक्टिंग कर सकता हूं। इसके अलावा मुझे इस बात का भी एहसास हुआ कि उन्हें भी एक्टिंग नहीं आती है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें