हेयर स्टाइलिस्ट मारिया ने रानी मुखर्जी के बर्ताव से परेशान हो कर दे दी थी फिल्म फ्लॉप होने की बद्दुआ
- सालों तक बनाए हीरोइन के बाल। रानी मुखर्जी के इस बर्ताव ने पहुंचाई चोट तो मुंह से निकल गई बद्दुआ। कंगना रनौत की इस हेयर स्टाइलिस्ट ने बॉलीवुड हीरोइन और सैलरी पर कही ये बात।
हिंदी फिल्मों में हीरोइन का हेयरस्टाइल सबसे जरुरी हिस्सा रहा है। शर्मिला टैगोर से लेकर, माला सिन्हा के बन वाले हेयरस्टाइल खूब मशहूर हुए। 90 के दशक में जूही चावला, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय के मॉडर्न लुक और हेयरस्टाइल ने तारीफें बटोरी। इन हीरोइन को खूबसूरत लुक देने के लिए साथ काम करने वाले मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट का बड़ा योगदान रहता है। हालांकि, उन्हें वो नाम और पहचान कभी नहीं मिली। ऐसे में पिछले करीब 40 सालों से इंडस्ट्री में हीरोइन के बाल बनाने वाली हेयर स्टाइलिस्ट मारिया ने अपने पेशे और एक्टर्स के बुरे बर्ताव पर खुलासा किया है। मारिया ने रानी मुखर्जी को इंडस्ट्री की सबसे अकडू एक्ट्रेस बताया है। यहां तक कि उन्हें फिल्म फ्लॉप होने की बद्दुआ भी दे डाली थी। कंगना रनौत के साथ किया सालों तक काम।
हेयरस्टाइलिश मारिया ने 200 से ज्यादा आर्टिस्ट के साथ किया है काम
हेयर स्टाइलिस्ट मारिया ने बॉलीवुड नाउ के सेगमेंट स्टार्स बिहाइंड द स्टार्स को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में मारिया ने बताया कि वो पिछले कुछ दशकों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। कई हीरोइन के बाल बना चुकी हैं। उन्होंने हेलेन, मंदाकनी, हेमा मालिनी, रेखा, जूही चावला, साउथ एक्ट्रेस के बाल बनाए हैं। ममता कुलकर्णी के टॉपलेस शूट पर जो हेयरस्टाइल था उसकी शुरुआत भारत में उन्होंने ही की थी। इसके साथ ही मारिया ने हेयर स्टाइलिस्ट की फीस का खुलासा भी किया। उन्होंने बताया पहले एक दिन का 3 से 5 हज़ार हर दिन की सैलरी होती थी। लेकिन आज के हेयर स्टाइलिस्ट को एक दिन के लिए 50 हज़ार से 1 लाख तक दिया जाता है।
रानी मुखर्जी के बर्ताव से पहुंचा दुख
इस बातचीत के दौरान जब उनसे एक्टर्स के बुरे बर्ताव के बारे में पूछा गया तो मारिया ने खुद को खुशनसीब बताते हुए सभी एक्ट्रेसेज की तारीफ की। लेकिन रानी मुखर्जी के बुरे बर्ताव को वो कभी भुला नहीं पाई। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें रानी मुखर्जी किसी फिल्म के लिए हेयरस्टाइल करने के लिए बुलाया गया था। मारिया कहती हैं ‘रानी मुखर्जी के हेयरस्टाइल के लिए बोला गया। हम लोग गए थे खंडाला गए। मेरे पास पहले ही एक ब्राइड था। तो मैंने उन्हें बोला कि क्या मैं हेयरस्टाइल करने के बाद असिस्टेंट छोड़ का जा सकती हूं। उस समय उन्होंने हां बोल दिया।’
रानी मुखर्जी को दी बद्दुआ
मारिया ने आगे बताया ‘मैं पुणे गई। मेरे असिस्टेंट को बोला तुम आ जाओ। वो (रानी मुखर्जी) पहले होटल पर बुलाती थी। फिर लोकेशन पर बोलती थी यहां बाल बनाओ। मेकअप के साथ बाल कैसे बनाए जा सकते हैं। रात की शूटिंग थी तो मैं बाल बना कर निकल गई। असिस्टेंट को सेट पर छोड़ कर। एक्ट्रेस कहती ‘ये ठीक नहीं है, वो ठीक नहीं है।’ असिस्टेंट को देख कर गुस्सा आया होगा। कुछ नहीं करना था बस ब्लो ड्रायर था। सुष्मिता सेन के साथ मैंने इतना काम किया उसने कभी कुछ नहीं बोला। लेकिन रानी ने बहोत परेशान किया। मैंने भी फ्लॉप होने की ऐसी बद्दुआ दी कि पिक्चर चली ही नहीं। ये ऐसी अकडू लड़की है।’
कंगना रनौत ले गई थीं अपने घर
मारिया लंबे समय तक कंगना रनौत के साथ काम करती रही हैं। एक्ट्रेस अपनी इस हेयर स्टाइलिस्ट के काम से इतना खुश थीं कि अपने होमटाउन कुल्लू मनाली भी ले गई थीं। फिल्म थालाइवी के लिए मारिया ने ही कंगना का हेयरस्टाइल किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।