Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVarun Dhawan OTT Debut Citadel Honey Bunny Actor Talks About How Life Changed After Becoming Fathers

वरुण धवन ने बताया पिता बनने के बाद क्या आया बदलाव, बोले- अब मैं टीवी...

  • बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि पिता बनने के बाद उनकी लाइफ कैसे बदली है। उन्होंने बताया कि पिता बनने के बाद उनका टीवी देखने का तरीका बदल गया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द ही एक एक्शन थ्रिलर सीरीज से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। वरुण धवन की आनेवाली सीरीज का नाम 'सिटाडेल: हनी बनी' है। इस सीरीज में वरुण धवन के साथ समांथा नजर आएंगी। वरुण धवन की सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। इस बीच वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि पिता बनने के बाद कैसे उनकी जिंदगी बदल गई है। उन्होंने इस इंटरव्यू में अपनी पत्नी नताशा की तारीफ की।

पिता बनने के बाद कैसे बदली वरुण धवन की लाइफ

ई टाइम्स से खास बातचीत में वरुण धवन ने कहा, "मैं अभी भी पता लगा रहा हूं कि अब मुझे कितना जिम्मेदार होना चाहिए, या मैं कितना बच्चा बनकर रह सकता हूं…मुझे लगता है पुरुषों को इस चीज से गुजरना पड़ता है। अभी तो नताशा सबकुछ कर रही हैं। मेरा उन्हें क्रेडिट देना बनता है, शुरुआत में हर चीज महिला करती है, पुरुष उसके बाद आता है और उपयोगी हो जाता है। मैं बस अभी उसके साथ खेलने (अपनी बेटी) का मजा ले रहा हूं, एक पिता होना अभी बहुत मजेदार है और मैं हर रोज एक अच्छा पिता बनने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे नहीं लगता है कि मैं अभी वहां पहुंच पाया हूं।"

वरुण धवन ने बताया कि अब वो टीवी बहुत कम आवाज में देखते हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी पत्नी (नताशा) उन्हें घर से बाहर फेंक देंगी।

कब रिलीज होगी वरुण धवन की सीरीज?

वरुण धवन की सीरीज की बात करें तो इस सीरीज का डायरेक्शन राज और डीके ने किया है। 'सिटाडेल: हनी बनी' का प्रीमियर 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। इस सीरीज में आपको के.के मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार और शिवांकित परिहार भी नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें