Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVarun Dhawan On How He Is Protective For Daughter Says I Will Kill Anyone If Anyone Harm Her

बेटी को लेकर प्रोटेक्टिव वरुण, कहा- किसी ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की तो जान से मार दूंगा

वरुण धवन का कहना है कि बेटी होने के बाद से वह अलग फील करते हैं। अगर कभी किसी ने बेटी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी तो वह उसे मार देंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 04:18 PM
share Share
Follow Us on

वरुण धवन और नताशा दलाल जून में पैरेंट्स बने हैं। दोनों की प्यारी बेटी है। वरुण अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं। अब उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह अपनी बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी हैं। उन्होंने बोला कि अगर कोई भी उनकी बेटी को थोड़ा भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी करेगा तो वह उसे मार देंगे।

बेटी को लेकर प्रोटेक्टिव वरुण

दरअसल, हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में वरुण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब कोई भी पैरेंट बनता है तो मां के लिए अलग एक्सपीरियंस होता है। मुझे लगता है वह शेरनी बन जाती है। लेकिन आदमी को लेकर मैं कहूंगा कि जब हम पैरेंट बनते हैं आप काफी प्रोटेक्टिव हो जाते हैं खासकर बेटी के लिए। लड़के के लिए भी ऐसा होता है, लेकिन लड़की को लेकर ऐसा होता है कि अगर कोई मेरी बेटी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो मैं उसे मार दूंगा। मैं इसको लेकर काफी सीरियस हूं। सच में मैं मार दूंगा।’

अब समझे पिता डेविड को

वरुण ने आगे कहा, ‘मुझे अब समझ आ रहा है कि मेरे पिता ज्यादा बेहतर थे। उनकी इनसिक्योरिटीज, उनका हाइपर बिहेवियर, उनकी जो एंजाइटी थी घर पर टाइम पर आओ की। उनका मेरी मां को कल करना। वह यही चाहते थे कि हम हमेशा साथ रहें। लेकिन मैं कभी नहीं समझता था। मैं बोलता था कि उन्हें दिक्कत क्या है। मैं बच्चा नहीं हूं तो क्यों वह मुझे हमेशा अपने पास रखना चाहते हैं। हालांकि अब क्योंकि मेरा भी बेबी हो गया है तो मैं समझ गया हूं।’

वरुण की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनकी सीरीज सिटाडेल हनी बनी रिलीज हुई है जिसमें उनके साथ सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें