Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVarun Dhawan Hilarious Reaction To Fan Comment On Naked Scene Har Director Varun Ko Nanga Dikhana Chahta

वरुण को हर डायरेक्टर नंगा दिखाना चाहता, सिटाडेल हनी-बनी में एक्टर के नेकेड सीन पर फैन का कमेंट

वरुण धवन और सामंथा की सिटाडेल हनी बनी सीरीज को लेकर दर्शक सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू दे रहे हैं। इसमें से एक फैन का कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on

वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की सीरीज सिटाडेल हनी बनी रिलीज हो गई है। इस सीरीज को देखने के बाद अब दर्शक सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू दे रहे हैं। इस शो में वरुण और सामंथा के हॉट सीन से लेकर एक्टर का एक थोड़ा नेक्ड सीन है। इस सीन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। एक फैन ने वरुण को इसको लेकर कमेंट भी किया जिसका वरुण ने जवाब भी दिया है अपने स्टाइल में।

वरुण के न्यूड सीन पर फैन का रिएक्शन

एक फैन ने लिखा कि सिटाडेल हनी बनी के 3 एपिसोड देखे और अभी तक मजा आ रहा है। वरुण धवन सॉलिड लग रहे हैं और सामंथा किलिंग लगीं। वरुण के लिए बुरा लगता है भाई। हर डायरेक्टर उसको नंगा दिखाना चाहता है।

वरुण का जवाब

वरुण ने इस पर जवाब दिया, पूरे शो में कपड़े ही पहने हैं मैंने, वो भी देख लो। वहीं एक ने ट्वीट किया, भेड़िया और सिटाडेल के बाद वरुण धवन को अब मुझे और नंगा नहीं देखना भाई। वहीं एक ने लिखा कि वरुण भाई हमें आपको न्यूड देखने में दिक्कत नहीं है।

सिटाडेल हनी बनी के बारे में बात करें तो यह साल 2023 में आए हॉलीवुड शो सिटाडेल का प्रीक्वल है। हॉलीवुड वाली सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा, रिचर्ड मेडन लीड रोल में थे। इस सीरीज में वरुण और सामंथा के स्पाई वाले किरदार हैं जिनका नाम है बनी और हनी। दोनों प्रोफेशनल लाइफ में उलझने के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी मुश्किल में फंस जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें