वरुण धवन ने अमित शाह को कहा देश का 'हनुमान', पूछा- राम और रावण में सबसे बड़ा अंतर क्या था?
- वरुण धवन जल्द ही अपनी अपकमिंग मूवी ‘बेबी जॉन’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को प्रमोशन में वरुण जोरों से जुटे हैं। ऐसे में एक कार्यक्रम में वरुण ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कई दिलचस्प सवाल किए। साथ ही उन्हें देश का हनुमान भी कहा।
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'बेबी जॉन' लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वरुण धवन लगातार अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। फिल्म रिलीज से पहले वरुण एक मीडिया इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कई दिलचस्प सवाल किए। इस दौरान की बातचीत में जो सवाल सबसे ज्यादा चर्चा में बना है वो है भगवान राम और रावण के बीच अंतर। इस सवाल का अमित शाह ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया, जिसे सुनने के बाद वरुण भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।
भगवान राम और रावण को लेकर वरुण ने किया सवाल
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को 'एजेंडा आजतक' का हिस्सा बनें। इसी कार्यक्रम में वरुण धवन ने भी शिरकत की। वरुण इस कार्यक्रम में एक रिपोर्टर की तरह अमित शाह से सवाल करते नजर आए, जिसे देख वो एक्टर की टांग भी खींचते दिखे। कर्याक्रम में जैसे ही वरुण जैसे ही सवाल पूछना शुरू करते हैं अमित शाह उनसे कहते हैं कि पत्रकार मत बन जाना इन लोगों की तरह। इस पर वरुण हंसते हुए कहते हैं नहीं सर। वरुण ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'आपने काफी कुछ कहा है जिसे सुनकर मैं काफी प्रभावित हुआ हूं। मुझे बस एक ही सवाल पूछना था आपसे, भगवान राम में और रावण में सबसे बड़ा अंतर क्या था?'
अमित शाह ने दिया ये जवाब
वरुण धवन के सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, 'कुछ लोगों के लिए खुद की दिलचस्पी (ड्यूटी) धर्म से तय होता है। कि मुझे करना चाहिए या नहीं। कुछ लोगों के लिए धर्म खुद के इंटरेस्ट से तय होता है। बस इतना ही अंतर है राम और रावण में। राम धर्म की व्याख्या के अनुसार जीवन जीते थे। रावण ने धर्म को अपनी व्याख्या के अनुसार बदलने का प्रयास किया।' इसके बाद वरुण कहते हैं कि एक अपने अहंकार के लिए बोला था कि तो मेरे दिमाग में एक चीज आई थी कि 'जो रावण था उसे ज्ञान का अहंकार था और भगवान राम को अहंकार का ज्ञान था।'
ये हमारे देख के हनुमान हैं
अमित शाह ने वरुण के सवाल पर कहा कि ये दोनों ही अहंकार की परिभाषा में आ जाते हैं। इसके बाद वरुण बोले, 'मैंने आपको बहुत बार टीवी पर देखा लेकिन पहली बार लाइव देख रहा हूं तो कहूंगा कि कुछ लोग आपको पॉलिटिक्स का चाणक्य कहते हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि ये हमारे देख के हनुमान हैं जो बिना किसी स्वार्थ देश की सेवा कर रहे हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।