बराक ओबामा ने बताया साल 2024 की उनकी पसंदीदा फिल्में, लिस्ट में इस भारतीय मूवी का नाम
- साल 2024 में हॉलीवुड और बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं। अब जब साल 2024 खत्म होने वाला है, अमेरिका के एक्स राष्ट्रपति ने अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट शेयर की है। उनकी लिस्ट में पहले नंबर पर एक भारतीय फिल्म का नाम है।
साल 2024 सिनेमा के दीवानों के लिए बेहतरीन रहा है। इस साल बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं। साल 2024 खत्म हो रहा है और अब अमेरिका के एक्स प्रेसिडेंट ने बताया अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में एक भारतीय फिल्म का नाम भी शामिल है। बराक ओबामा ने अपनी ये लिस्ट अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। उन्होंने लिस्ट का टाइटल दिया- बराक ओबामा की साल 2024 की पसंदीदा फिल्में।
ओबामा की लिस्ट में कौन सी भारतीय फिल्म?
बराक ओबामा ने इंस्टाग्राम पर जो लिस्ट शेयर की है उसमें पहले नंबर पर भारतीय फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट का नाम है। ऑल वी इमेजिन एज लाइट 21 सितंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को पायल कपाड़िया ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म हिंदी, मलायलम और मराठी भाषा में उपलब्ध है। फिल्म में दिव्या प्रभा, कनी कुश्रुति और छाया कदम जैसी बेहतरीन हिरोइनें नजर आई हैं। इस फिल्म की दुनियाभर में तारीफ हो रही है।
बराक ओबामा की लिस्ट में इन फिल्मों का भी नाम
इसके अलावा बराक ओबामा की लिस्ट में कॉन्क्लेव (मिस्ट्री थ्रिलर), द पियानो लेसन (अमेरिकी ड्रामा फिल्म), द प्रॉमिस्ड लैंड, द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग ( राजनीतिक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है), ड्यून पार्ट 2 (अमेरिकी महाकाव्य विज्ञान फिल्म), अनोरा (कॉमेडी-रोमांस), डोडी (अमेरिकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म), सुगरकेन (डॉक्यूमेंट्री) और ए कम्पलीट अननोन (अमेरिकी जीवनी नाटक फिल्म) का नाम शामिल है।
क्या है ऑल वी इमेजिन एज लाइट फिल्म का प्लॉट?
ऑल वी इमेजिन एज लाइट के प्लॉट की बात करें तो फिल्म मुंबई की चकाचौंध के बीच उन लोगों की कहानी दिखाती है जो हर रोज संघर्ष कर रहे हैं। जो मुंबई की भीड़ में अकेले हैं। पायल कपाड़िया की फिल्म ने कान फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित 'ग्रां प्री अवॉर्ड' जीतकर इतिहास रचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।