उर्वशी रौतेला बोलीं- मिस यूनिवर्स इंडिया जीतने के बाद भी सुष्मिता सेन ने किया बाहर, बताई इसकी वजह
सुष्मिता सेन को लेकर अब उर्वशी रौतेला के स्टेटमेंट ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। उर्वशी का कहना है कि वह मिस यूनिवर्स इंडिया जीत गई थीं, लेकिन फिर भी उन्हें मिस यूनिवर्स में सेलेक्ट नहीं किया गया था।
उर्वशी रौतेला अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं फिर चाहे उन्होंने वो खुद बोले हों या उनके सोशल मीडिया पोस्ट। अब उर्वशी ने सुष्मिता सेन को लेकर ऐसा स्टेटमेंट दिया है जिससे सब हैरान हैं। वहीं उनके इस बयान पर लोग सवाल भी उठा रहे हैं। उर्वशी का कहना है कि साल 2012 में सुष्मिता ने उर्वशी को मिस इंडिया यूनिवर्स छोड़ने को कहा था और उन्होंने उनकी बात भी मान ली थी। उर्वशी ने इसकी वजह भी बताई है।
क्यों मिस यूनिवर्स कॉम्पटीश में नहीं हुईं सेलेक्ट
मिर्ची प्ल्स से बात करते हुए उर्वशी ने बताया कि साल 2012 में उर्वशी ने आई एम शी मिस यूनिवर्स इंडिया में पार्टिसिपेट किया था। फेमिना इंडिया को राइट्स दिए गए थे मेन मिस यूनिवर्स के लिए भारत से किसी लड़की को सेलेक्ट करने का। वहीं सुष्मिता सेन की कंपनी के पास जिम्मेदारी थी इंडिया की रिप्रेजेंटेटिव को चुनने की। उर्वशी वो पीजेंट जीत गई थीं, लेकिन मिस यूनिवर्स के लिए वह सेलेक्ट नहीं हुई थीं। उर्वशी बोलीं, 'जब मैंने मिस यूनिवर्स इंडिया पहली बार जीता साल 2012 में तब मिस यूनिवर्स टाइटल के लिए एज लिमिट थी। हमारे बॉस डोनाल्ड ट्रम्प थे। उस वक्त एज लिमिट 18 थी और मुझे भी नहीं पता था कि मैं 17 साल की थी जब जीती। मैं 24 दिन छोटी थी मिस यूनिवर्स की एज लिमिट से।'
सुष्मिता ने किया मना
उर्वशी ने कहा, 'सुष्मिता सेन ने मुझे कहा कि उर्वशी तुम नहीं जा सकती। मुझे ऐसा लगा कि मैं बहुत बड़ी लूजर हूं। मैंने फिर ऐज लिमिट वाले नियम पर सवाल भी उठाए।' एक्ट्रेस का आगे कहना है कि भले ही उन्होंने फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन वह दोबारा उसी कॉम्पटीशन को पार्टिसिपेट करने गईं साल 2015 में।
2 बार बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया
साल 2015 में मिस दीवा ने मिस यूनिवर्स के लिए रिप्रेजेंटेटिव चुनना था भारत से। उर्वशी जब वह वहां पार्टिसिपेट करने गईं तो बाकी लड़कियों को लगा कि वह जज करने आई हैं। उर्वशी बोलीं, ‘वहां जितनी भी लड़कियां थीं वह नहीं चाहती थीं कि मैं पार्टिसिपेट करूं। मुझे ये सब साफ महसूस होता था क्योंकि वहां सारा ग्रुप एक तरफ था और मैं अकेली। लोग कहते थे 12वीं के एग्जाम पास करने के बाद 10वीं के एग्जाम कौन देता है, लेकिन मैंने किया और जीती भी। मैं ही इकलौती लड़की हूं जिसने मिस यूनिवर्स इंडिया का टाइटल 2 बार जीता है।’
उर्वशी की फिल्मों की बात करें तो जल्द वह फिल्म जेएनयू में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उर्वशी के साथ रवि किशन, विजय राज और रश्मि देसाई भी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।