South Movies 2025: दमदार एक्शन-मजेदार ड्रामा, साल 2025 में रिलीज होंगी साउथ की ये फिल्में
- साउथ की फिल्में एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साल 2025 में कमल हासन, राम चरण, रजनीकांत से लेकर पवण कल्याण तक, कई सारे सुपरस्टार्स की फिल्में आने वाली हैं।
साल 2025 में साउथ की कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली हैं। इस साल एक से बढ़कर एक बड़ी और दमदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। यदि आप साउथ की फिल्मों को सिनेमाघरों में देखना पसंद करते हैं तो यहां दी गई लिस्ट आपके काम आ सकती है। इस लिस्ट में उन फिल्मों के नाम हैं जो साल 2025 में थिएटर्स में आएंगी।
गेम चेंजर
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन एस शंकर ने किया है।
थंडल
साई पल्लवी और नागा चैतन्य की रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘थंडल’ साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ये फिल्म 7 फरवरी के दिन रिलीज होगी।
हरी हारा वीरा मल्लू पार्ट 1
पवन कल्याण, नरगिस फाखरी और बॉबी देओल की फिल्म ‘हरी हारा वीरा मल्लू पार्ट 1’ मार्च में आएगी। ये फिल्म 28 मार्च के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी वीरा मल्लू पर आधारित है जिन्होंने मुगलों के खिलाफ बगावत की थी।
ठग लाइफ
कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून के दिन थिएटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन मणि रत्नम कर रहे हैं। इस फिल्म में अली फजल, पंकज त्रिपाठी और सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स हैं।
कूली
रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। मेकर्स का कहना है कि ये फिल्म साल 2025 के मिड में रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है।
टॉक्सिक
गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी ‘टॉक्सिक’ 10 अप्रैल के दिन रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में यश ने मुख्य भूमिका निभाई है।
कांतारा : चैप्टर 1
‘कांतारा’ (2022) की सक्सेस के बाद अब ऋषभ शेट्टी ‘कांतारा-चैप्टर 1’ लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।