Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडUpcoming Movies in September Kareena Kapoor the buckingham murders saif ali khan devara part 1 kangana ranaut emergency

Upcoming Films: सितंबर में रिलीज होंगी 3 बड़ी फिल्में, साउथ ने इस बार इस फिल्म पर खेला 300 करोड़ रुपये का दांव

  • September Release: आइए आपको बताते हैं कि सितंबर महीने में सिनेमाघरों में कौन कौन-सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Aug 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

सितंबर में थिएटर्स में बहुत सारी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं। सिर्फ तीन फिल्म आ रही हैं। हालांकि, ये वो फिल्में हैं जिनकी स्टार कास्ट बहुत अच्छी है और कॉन्सेप्ट अलग है। अगर आप ‘स्त्री 2’ देखने के बाद ये सोच रहे हैं कि अब अगली बार किस फिल्म को देखने के लिए थिएटर जाएं तो यहां दी गई लिस्ट आपके काम आ सकती है। इस लिस्ट में हमने फिल्म के बजट से लेकर उसकी रिलीज डेट तक, सारी जानकारी दी है। 

इमरजेंसी

फिल्म 'इमरजेंसी' में भारत में 1975 में लगे आपातकाल के काले वक्त की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म की कहानी कंगना ने लिखी है, इस फिल्म को डायरेक्ट कंगना ने किया है, इस फिल्म को प्रोड्यूस कंगना ने किया है और इस फिल्म में मेन लीड का रोल भी कंगना ने ही निभाया है। कंगना के अलावा इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी हैं। 25 करोड़ रुपये के कथित बजट में बनी ये फिल्म 6 सितंबर 2024 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

द बकिंघम मर्डर्स

करीना कपूर की क्राइम-थ्र‍िलर फिल्‍म 'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर के दिन आएगी। इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है। वहीं प्रोड्यूस करीना कपूर खान, शोभा कपूर और एकता कपूर ने किया है। इस फिल्म में करीना के अलावा ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन मेन लीड में हैं।

देवरा: पार्ट 1

जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ 27 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर सैफ अली खान हैं। इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें