Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडUorfi javed black gown appreciated by samanth ruth prabhu and hansika motwani see here

उर्फी जावेद के ब्लैक गाउन की फैन हुईं सामंथा रुथ प्रभु और हंसिका मोटवानी, बताया खूबसूरत

  • अपने अतरंग फैशन के लिए ट्रोल हुई उर्फी जावेद के गाउन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई सामंथा, हंसिका ने भी किया लाइक।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 May 2024 08:16 PM
share Share
Follow Us on

उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन के लिए हमेशा ट्रोल होती रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्स ने तक उनके फैशन का ज्ञान और सही ढंग के कपड़े पहनने का ज्ञान दिया है। लेकिन इस बीच एक्ट्रेस के नए गाउन पर उन्हें एक्टर्स से तारीफें मिल रही हैं। सामंथा रुथ प्रभु और हंसिका मोटवानी ने उर्फी के आउटफिट की तारीफ की है।

सामंथा ने उर्फी को बताया खूबसूरत

हाल में उर्फी एक ब्लैक गाउन में नज़र आई थीं। इस गाउन पर फूल, पत्तियों को एक्ट्रेस की एक ताली पर खिलते और गिरते देखा गया। इस गाउन को इंडस्ट्री से कई सेलेब्स ने पसंद किया। इस लिस्ट में सामंथा और हंसिका भी शामिल हो गई हैं। सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी का ये वीडियो शेयर करते हुए उन्हें खूबसूरत बताया। दूसरी तरफ हंसिका ने कमेंट पर एक्ट्रेस के इस गाउन की तारीफ की है।

Samantha's post for Uorfi

फैशन की हुई तारीफ

उर्फी जावेद बिग बॉस OTT में नज़र आने के बाद से सोशल मीडिया पर अपने अनोखे फैशन के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अभी तक अख़बार, कांच, प्लास्टिक, ब्लेड, पिन, चेन से बने आउटफिट पहन चुकी हैं। कई बार उन्हें सेलेब्स ने ट्रोल करते हुए कपड़े पहनने का ढंग सीखने का ज्ञान दिया तो रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स ने उन्हें अपने टाइप का नहीं बताया। हालांकि, रणवीर सिंह, अली गोनी, मसाबा गुप्ता और अब सामंथा, हंसिका ने भी उर्फी के अनोखे फैशन की तारीफ की है।

बेबाक अंदाज़

उर्फी अपने अतरंग फैशन के अलावा बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। करण जौहर, एकता कपूर समेत कई सेलेब्स को लेकर वो अपने बयान दे चुकी हैं। काम की बात करें तो उन्हें कई रियलिटी शोज़ में देखने के बाद किसी बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करते देखने का इंतजार हो रहा है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें