अचानक कैसे बर्बाद हुआ चंकी पांडे का करियर!, कहा- एक साल बहुत अच्छा था, फिर सलमान, आमिर और गोविंदा की एंट्री हुई और…

  • चंकी पांडे ने साल 1987 में आई पहलाज निहलानी की हिट निर्देशित फिल्म 'आग ही आग' से शुरुआत की। इसके बाद वो 'तेजाब', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'पाप की दुनिया' जैसी फिल्मों में नजर आए। चंकी ने जितनी जल्दी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई, उतनी ही तेजी से उनका चार्म भी फीका पड़ने लगा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 08:55 AM
share Share
Follow Us on

Chunky Panday On His Career: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे आज इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान रखते हैं। चंकी अपने समय में हैंडसम स्टार्स की लिस्ट में गिने जाते थे। एक्टर ने साल 1987 में आई पहलाज निहलानी की हिट निर्देशित फिल्म 'आग ही आग' से शुरुआत की। इसके बाद वो 'तेजाब', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'पाप की दुनिया' जैसी फिल्मों में नजर आए। लेकिन चंकी ने जितनी जल्दी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई, उतनी ही तेजी से उनका चार्म भी फीका पड़ने लगा। ऐसे में अब चंकी पांडे ने अपने हालिया इंटरव्यू में कई अपने करियर के बारे में खुलकर बात की। साथ ही बताया कि इंडस्ट्री में किसके आने के बाद उनका करियर फीका पड़ा।

अपने करियर के डाउन होने पर बोले चंकी पांडे

चंकी पांडे ने हाल ही में स्क्रीन के साथ बातचीत में करियर को लेकर बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'मैं खो गया था, क्योंकि कई सारे एक्टर्स ने बॉलीवुड में एक साथ एंट्री कर ली थी। 1986 में गोविंदा थे, मैं 87 में आया, अगले साल आमिर थे, 1989 में सलमान आए और 1990 में अजय थे। तो, वे बस आते रहे, ये बड़े सुपरस्टार। मैं खो गया, और मैंने ठीक एक साल तक अपने हनीमून का आनंद लिया। 1988 का वह पूरा साल मेरे लिए शानदार रहा, और फिर, सब कुछ फीका पड़ गया।'

किसी को दोषी नहीं ठहराया

हालांकि, चंकी ने अपने करियर के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया। बस उन्होंने बताया कि जब वो इंडस्ट्री में अपने पैर जमा ही रहे थे तभी आज के ये सुपरस्टार्स ने एंट्री ली थी। उन्होंने कहा, 'किसी और को नहीं बल्कि खुद को दोषी मानना ​​चाहिए। मैं वह युवा खून था जो हमेशा काम करते रहना चाहता था और पैसे कमाने की कोशिश में किसी भी तरह का काम करता था। फिर, आप अपने करियर को बहुत अच्छी तरह से नहीं बना सकते क्योंकि आपकी प्राथमिकताएं उस वक्त बहुत अलग हो जाती हैं।' बता दें कि आज चंकी गिनी चुनी फिल्मों में नजर आ रहे हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर हमेशा ही एक्टिव रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें