Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडUlajh Actress Janhvi Kapoor Reveals She Was Once Told To Try An Open Relationship talked about dream destination wedding

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर ने बताया अपना ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन, ओपन रिलेशनशिव पर बोलीं- सबसे बेतुकी…

  • Janhvi Kapoor Talked About Open Relationship: जाह्नवी कपूर ने ओपन रिलेशनशिप पर बात की।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 July 2024 12:04 PM
share Share
Follow Us on

जाह्नवी कपूर, शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। जाह्नवी ने ऑफिशियली ये बात कन्फर्म नहीं की है, लेकिन शिखर के नाम का लॉकेट पहनकर उन्होंने बिना कुछ कहे इस बात पर मुहर लगा दी है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी से पूछा गया कि आज तक उन्हें कौन-सी सबसे बेतुकी डेटिंग एडवाइस मिली है? पढ़िए जाह्नवी ने इस सवाल का क्या जवाब दिया।

ओपन रिलेशनशिप

जाह्नवी ने हॉटरफ्लाई के रैपिड-फायर राउंड में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “सबसे बेतुकी डेटिंग एडवाइस ये थी कि आप ओपन रिलेशनशिप क्यों नहीं ट्राई करती हो?” जाह्नवी का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस यह अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि जाह्नवी को ये एडवाइज किसने दी होगी। यहां देखिए वीडियो

ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन

जाह्नवी ने इसी इंटरव्यू में आगे ये भी बताया कि वह डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती हैं और उनका ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन तिरुपति है। ऐसे में जाह्नवी से पूछा गया कि क्या वह जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं? जाह्नवी ने इस सवाल का जवाब देते हुए पिंकविला के मास्टरक्लास में कहा, “मैं अभी अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। न तो मेरे पास और न ही उनके पास अभी शादी करने का समय है।”

2 अगस्त के दिन रिलीज होगी फिल्म

जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। वहीं 2 अगस्त के दिन सिनेमाघरों उनकी फिल्म ‘उलझ’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, मेयांग चांग के अलावा आदिल हुसैन, जितेंद्र जोशी और राजेंद्र गुप्ता हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें