Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडUlajh Actor Gulshan Devaiah confuses Orry Janhvi Kapoor Boyfriend London Says Main Bhaut Galat Tha

जब ओरी को जाह्नवी कपूर का बॉयफ्रेंड समझ बैठे थे गुलशन देवैया, बोले- मैं बहुत...

  • जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की फिल्म उलझ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म के एक्टर गुलशन देवैया ने आस्क मी एनीथिंग (AMA) सेशन में हिस्सा लिया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 July 2024 09:47 PM
share Share
Follow Us on

जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की फिल्म उलझ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में जाह्नवी कपूर सबसे युवा डिप्टी कमिश्नर सुहाना भाटिया का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म के एक्टर गुलशन ने इस बीच रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान फिल्म से जुड़े सवालों पर जवाब दिया। इसी के साथ, उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें गलतफहमी हो गई थी की ओरी जाह्नवी के बॉयफ्रेंड हैं। 

जब गुलशन को हो गई थी गलतफहमी

आस्क मी एनीथिंग सेशन में एक फैन ने गुलशन से उलझ के सेट से कोई मजेदार किस्सा शेयर करने को कहा। इस सवाल के जवाब में गुलशन ने बताया कि एक बार उन्हें लंदन में यह गलतफहमी हो गई थी कि ओरी जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड हैं। आगे उन्होंने कहा कि मैं बहुत गलत था। 

वहीं, एक यूजर ने पूछा कि क्या उलझ में उनका रोल चुनौतीपूर्ण था? इस सवाल के जवाब में गुलशन ने कहा कि उन्होंने एक कॉम्लीकेटेड रोल निभाया है और इसकी तैयारी उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी। 

नेपोटिज्म पर क्या बोले गुलशन

इस दौरान एक यूजर ने उनसे नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया। इसपर एक्टर ने कहा कि लोग इस टॉपिक को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं और इससे भी बड़े टॉपिक हैं चिंता करने के लिए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैनें कभी कोई भेदभाव झेला है या नहीं। 

बता दें, गुलशन देवैया आखिरी बार डिजिनी हॉटस्टार प्लस की सीरीज बैड कॉप में नजर आए थे। वहीं, गुलशन की आनेवाली फिल्म उलझ सुधांशु सरिया ने डायरेक्ट की है और यह फिल्म 02 अगस्त को रिलीज होगी। 

क्या होगी फिल्म की कहानी?

जाह्नवी कपूर के किरदार को कम वक्त में इतना बड़ा पद मिल जाता है। इसलिए उनपर नेपोटिज्म का इल्जाम लगता है। ऐसे में सुहाना अपनी काबीलियत को साबित करने के लिए जोखिम भरे काम करती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें