Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडUdit Narayan Kissed Fan on Lips New Video Goes Viral People Call him Serial Killer

उदित नारायण का नया वीडियो, महिला का सिर घुमाकर किया KISS, मिला 'सीरियल किसर' का टैग

  • उदित नारायण फिर एक बार वायरल वीडियो में एक महिला को होठों पर चूमते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बाद इंटरनेट पर लोगों ने उदित नारायण को सीरियल किसर का टैग दे दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
उदित नारायण का नया वीडियो, महिला का सिर घुमाकर किया KISS, मिला 'सीरियल किसर' का टैग

बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर उदित नारायण फिर एक बार सुर्खियों में हैं। उदित नारायण का एक और नया वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स ने खोज निकाला है जिसमें वह अपनी एक फैन को किस करते नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर लोगों ने उन्हें 'सीरियल किसर' का टैग दे दिया गया है। उदित नारायण का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी एक फैन को किस करते नजर आए थे, यह वीडियो मिनटों में वायरल हो गया और इसके लिए उदित नारायण को काफी ट्रोल किया गया था। बाद में उदित नारायण ने सफाई में कहा कि उन्हें इस बात के लिए कोई पछतावा नहीं है।

आया उदित नारायण का नया वीडियो

अब सिंगर का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी फैन को अतरंगी अंदाज में प्यार जताते नजर आ रहे हैं। दरअसल वीडियो में उदित नारायण को उनके साथ सेल्फी लेने आईं फैन को सिर पकड़कर अपनी ओर घुमाते हैं और फिर उनके होठों पर किस करते हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन इस वायरल वीडियो के लिए सिंगर को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा जा रहा है और लोगों ने उदित नारायण को 'सीरियल किसर' का टैग दे दिया है।

लोगों ने दिया सीरियल किसर का टैग

एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "अब लो एक 'सीरियल किसर' मार्केट में आ चुका है। उदित नारायण की एक वीडियो वायरल हो चुकी है और अब दूसरी वीडियो आ चुकी है। उदित नारायण के साथ महिलाएं सेल्फी ले रहीं हैं मगर उदित नारायण उनके ओंठ ढूंढ़कर धड़ाधड़ किस करते जा रहे हैं। उदित नारायण साधारण KISS नहीं करते हैं।" कमेंट सेक्शन में लोगों ने उदित नारायण को उनकी इस हरकत के लिए खरी-खोटी सुनाई है।

कमेंट सेक्शन में खूब ट्रोल हो रहे उदित

इसी तरह एक अन्य यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "महिलाएं तो बस सेल्फी लेने आई थीं, मगर उदित जी के निशाने पर सिर्फ ओंठ थे। ये कोई साधारण KISS नहीं, बल्कि ओंठो वाली स्पेशल KISS चाहिए इन्हें। भाईसाहब, ये तो इमरान हाशमी को भी टक्कर देने लगे।" बता दें कि उदित नारायण ने शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों के गानों को आवाज दी है। उदित नारायण को तमाम सम्मान मिल चुके हैं और बीते दिनों उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उन्हें 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें