Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtwinkle Khanna says she wished hema malini was here mother instead of dimple Kapadia here is the reason

ट्विंकल खन्ना चाहती हैं, डिंपल नहीं बल्कि हेमा मालिनी होतीं उनकी मां, बताई वजह

  • ट्विंकल खन्ना का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। वह आसपास चल रही चीजों पर मजेदार तरीके से कटाक्ष करती हैं। रीसेंट आर्टिकल में उन्होंने बताया कि उन्हें कई बार लगता है कि हेमा मालिनी उनकी मां होतीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 11:34 AM
share Share

ट्विंकल खन्ना अच्छी राइटर हैं, यह सब जानते हैं। वह अपने आसपास की चीजों पर बिंदास होकर इंट्रे्स्टिंग कटाक्ष करती हैं। अपने एक रीसेंट आर्टिकल में उन्होंने गंदी सड़कों से लेकर वॉटर प्योरिफायर तक कई चीजों पर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने मजाक में इच्छा भी जाहिर की कि काश डिंपल कपाड़िया की जगह हेमा मालिनी उनकी मां होतीं।

हेमा मालिनी का आया जिक्र

ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने आर्टिकल में लिखा कि वॉटर प्योरिफायर से पानी गिरने लगा तो उन्हें हेमा मालिनी की याद आ गई। वह लिखती हैं, 'देश में शुद्ध पानी देने के लिए हेमा मालिनी से ज्यादा इंट्रेस्टेड कोई नहीं है। कई साल तक वॉटर प्योरिफायर एंडोर्स करने के बाद वह गंगा के किनारे डांस परफॉर्म कर रही हैं ताकि नदियों को साफ रखने का मैसेज फैल सके। लेकिन क्या हमारे नागरिक उनकी अपील सुनेंगे, या फिर ये वही केस हो जाएगा कि आप एक घोड़े को पानी तक तो ले जा सकते हैं लेकिन पानी नहीं पिला सकते।'

ट्विंकल ने निकाला मां से गुस्सा

ट्विंकल ने लिखा कि हाल ही में वह अपनी मां डिंपल कपाड़िया से उन लोगों पर गुस्सा निकाल रही थीं जो सड़कों पर कचड़ा डालते हैं और गलियों के कोनों में पान की पीक से डिजाइन बना देते हैं। जब ट्विंकल डिंपल से शिकायत कर रही थीं कि उनके देश में साफ सड़कें, पानी, हवा और यहां तक की सामान्य सद्भावना तक नहीं है, डिंपल ने अपनी बेटी से कहा कि जितना इस वक्त वह शोर कर रही हैं इस बार गणपति विसर्जन में भी उतना शोर नहीं था। इसके बाद डिंपल ने फोन रख दिया।

काश हेमा मां होतीं

इस पर ट्विंकल ने लिखा, ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब मुझे लगा हो कि काश हेमा मालिनी मेरी मां होतीं। इससे न सिर्फ हम साफ पानी पर लंबी बात कर सकते बल्कि पूरी जिंदगी वॉटर प्योरिफायर भी फ्री मिलते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें