ट्विंकल खन्ना की बेटी के रंग पर रिश्तेदार ने किया कमेंट, बताया भाई को लेकर क्या बोली थी नितारा
- ट्विंकल खन्ना के एक रिश्तेदार ने उनकी बेटी के रंग पर कमेंट किया तो वह भाई के रंग जैसी बनना चाहती थी। ट्विंकल ने बताया है कि इस सिचुएशन को कैसे हैंडल किया।
ट्विंकल खन्ना फिल्मों में भले सफल नहीं हो पाईं लेकिन वह राइटिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। रीसेंटली उन्होंने एक आर्टिकल लिखा जिसमें बताया है कि एक रिश्तेदार ने उनकी बेटी के रंग पर कमेंट किया जो उसने सुन लिया था। इसके बाद वह स्वीमिंग नहीं करना चाहती थी। ट्विंकल ने अपनी बेटी को एक किताब दी जिसके बाद उसके विचार बदल गए।
भैया जैसा रंग चाहती थी नितारा
ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए आर्टिकल में लिखा, एक वक्त था जब मेरी छोटी वाली स्वीमिंग क्लास नहीं जाना चाहती थी। टैन उसका अभिषाप बन गया था। 'मैं भैया जैसे रंग की बनना चाहती हूं'। एक मूर्ख रिश्तेदार का अनजाने में किया गया कमेंट उसके कान तक पहुंच गया था, 'वह बहुत क्यूट है लेकिन अपने भाई जैसी गोरी नहीं है।'
ट्विंकल ने दी किताब दी
ट्विंकल ने बताया, मैंने उसको (नितारा) को Frida Kahlo की इलस्ट्रेटेड बायोग्राफी दी। उनकी चमकती स्किन का कलर उसके जैसा नहीं था, दोनों आइब्रोज सेंटर में जुड़ी थीं, जबरदस्त टैलेंटेड महिला रोल मॉडल के रूप में।
जल्दी गंदा होता है सफेद रंग
इस किताब ने ट्विंकल की बेटी के विचार बदल दिए। वह बताती हैं, अब उनकी बेटी बोलती है, उसे उतना सनब्लॉक यूज नहीं करना पड़ता जितना उसके भाई को। सफेद लाइट कलर है तो यह जल्दी गंदा हो जाता है जैसे मेरी टी-शर्ट, ब्राउन डार्क है, इसलिए ये गंदा नहीं होता।
कैसे डाली बेटी आदत
ट्विंकल ने यह भी बताया कि उनमें पढ़ने की आदत उनके पिता राजेश खन्ना ने डाली थी। वह भी बहुत पढ़ते थे। बेटी को किताबें पढ़ाना आसान नहीं था। ट्विंकल ने उसकी आदत डालने के लिए इंट्रेस्टिंग तरीका निकाला। वह उसके साथ किताब में रेस लगाती हैं। बोल देती हैं कि वह बुक पढ़ने में आगे चल रही हैं तो वह तेजी से पढ़ना चालू कर देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।