कोलकाता और बदलापुर रेप मामले पर फूटा ट्विंकल खन्ना का गुस्सा, कहा- अंधेरी गली में औरतों को भूत नहीं, बल्कि...
- अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने बचपन की 'अपोक्रिफल कहानियों में से एक' सुनाने से शुरुआत की। ये कहानी उनकी दादी की कहानी से जुड़ी हुई थी। इसके साथ ही ट्विंकल ने बीते दिनों एक के बाद एक सामने आई रेप की घटनाओं पर बात की।
बालीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ट्विंकल अपनी बात को टू-द प्वाइंट कहती हैं। इसी बीच एक बार फिर से ट्विंकल खन्ना अपने एक कॉलम को लेकर चर्चा में आई हैं। ट्विंकल ने अपने हालिया कॉलम 'व्हाई घोस्ट्स डोन्ट स्केयर द इंडियन स्त्री' में भारत की महिलाओं के बारे में बात की है। उन्होंने अपने कॉलम में बताया कि भारत की महिलाओं भूतों से क्यों नहीं डरती हैं। उन्होंने अपने कॉलम में 'स्त्री 2' का हवाला देते हुए दुष्कर्म की घटनाओं पर अपनी बात रखी है।
ट्विंकल ने हालिया घटनाओं का किया जिक्र
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने बचपन की 'अपोक्रिफल कहानियों में से एक' सुनाने से शुरुआत की। ये कहानी उनकी दादी की कहानी से जुड़ी हुई थी। इसके साथ ही ट्विंकल ने बीते दिनों एक के बाद एक सामने आई रेप की घटनाओं पर बात की। उन्होंने अपने कॉलम में ट्विंकल ने 'कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ हुई बलात्कार और हत्या की घटना', 'बदलापुर के एक स्कूल में दो चार साल के बच्चों का यौन शोषण' और अन्य मामलों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे 'स्त्री 2' इन घटनाओं का एक तोड़ है।
आज भी हम अपनी बेटियों को वही सिखा रहे...
ट्विंकल ने अपने कॉलम में लिखा, 'इस ग्रह पर 50 साल हो गए हैं। आज भी मुझे यही लगता है कि हम अपनी बेटियों को वही बात सिखा रहे हैं, जो बचपन में कभी मुझे सिखाई गया था। किसी भी मर्द के साथ बाहर अकेले मत जाओ, फिर चाहे वो तुम्हारा दोस्त हो, चाचा हो या फिर कोई और। पार्क में, स्कूल और काम पर मत जाओ। रात में अकेले बाहर न निकलो। लेकिन यह कब का नहीं, कैब का मामला है। अकेले मत जाओ क्योंकि हो सकता है कि तुम फिर कभी वापस न आओ।'
आदमी की तुलना में भूत से मिलना सुरक्षित हैं
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'आज वक्त आ गया है ये सुनिश्चित करने का कि हमें घर पर सीमित रखने के बजाय महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा की गारंटी दी जाए। कानूनों को लागू किया जाए और उनका पालन किया जाए। जब तक ये सरी चीजें नहीं होती तब तक, मुझे लगता है कि इस देश की महिलाओं के लिए किसी आदमी की तुलना में अंधेरी गली में भूत का सामना करना अधिक सुरक्षित है।'
'स्त्री 2' को बताया मजबूत फिल्म
ट्विंकल ने कहा कि 'स्त्री 2' जैसी डरावनी और भूतिया फिल्में समाज के लिए एक सामाजिक संदेश देने का तरीका हो सकती है। वह दुनिया जो अब पूरी तरह से डरावनी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।