Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTwinkle Khanna on Performing for Dawood Ibrahim Says Kids Consider My Dance as Wrestling Match

ट्विंकल खन्ना ने दाऊद इब्राहिम के लिए किया था डांस? न्यूज देखी तो एक्ट्रेस के मन में आया यह सवाल

  • ट्विंकल खन्ना ने बताया कि उनके बच्चों को भी उनका डांस किसी रेसलिंग मैच जैसा लगता है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने जब यह खबर देखी तो उनके मन में यह सवाल आया कि चैनल को सोचना चाहिए कि दाऊद इब्राहिम मुझसे…

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 April 2024 10:22 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने बताया है कि कैसे एक बार उनके बारे में यह खबर उड़ाई गई थी कि उन्हें दाऊद इब्राहिम ने अपनी किसी पार्टी में डांस करने के लिए बुलाया था। ऑथर ट्विंकल खन्ना अपने फनी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह कई बार तंजिया अंदाज में वो बात कह देती हैं जो बॉलीवुड सितारे भी बोलने में कतराते हैं। फनीबोन्स नाम से मशहूर हो चुकीं ट्विंकल खन्ना ने अपने एक न्यूजपेपर कॉलम में बताया है कि कैसे फर्जी खबरें समाज को प्रभावित करती हैं और इनका क्या असर पड़ता है।

ट्विंकल खन्ना के डांस की तुलना कुश्ती से करते हैं बच्चे

ट्विंकल खन्ना ने बताया कि आज के वक्त में हम ऑलरेडी बहुत सारी फर्जी खबरों और तस्वीरों से रूबरू होते रहते हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बच्चे उनके डांस की तुलना किसी रेसलिंग (कुश्ती) मैच से करते हैं। कैसे ट्विंकल खन्ना को एक बार अपने बारे में बहुत शॉकिंग न्यूज सुनने मिली थी यह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने अपना नाम एक मेनस्ट्रीम चैनल के टिकर में देखा था जिसमें बताया जा रहा था कि मैंने दाऊद इब्राहिम के लिए कई गानों पर परफॉर्म किया था।"

क्या दाऊद इब्राहिम ने किया था ट्विंकल खन्ना को हायर?

इस गंभीर बात को हंसी मजाक में बताते हुए ट्विंकल खन्ना ने TOI के अपने कॉलम में लिखा, "इस बात को ध्यान में रखते हुए कि यहां तक कि मेरे बच्चों को भी लगता है कि मेरा डांस देखना किसी पहलवान का गुरुत्वाकर्षण के साथ कुश्ती लड़ने जैसा होता है, मुझे लगता है कि न्यूज चैनल को पता होना चाहिए कि दाऊद मुझसे कहीं ज्यादा टैलेंटेड डांसर को हायर कर सकता है। लेकिन फर्जी खबरों की दुनिया तो ऐसी ही है।"

जब कैब ड्राइवर ने ट्विंकल खन्ना को सुना दी यह कहानी!

ट्विंकल खन्ना ने बताया कि कैसे आज के वक्त में पहलवान के प्रोटेस्ट में फोगाट के मुस्कुराने की तस्वीर से लेकर कोरोना वायरस के जन्म तक के बारे में फर्जी खबरें उड़ाई जाती हैं और बहुत से लोग इन पर यकीन भी कर लेते हैं। एक्ट्रेस ने अपने कॉलम में वो किस्सा भी बताया है कि जब कैब में सफर करने के दौरान ड्राइवर ने उन्हें बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के पीछे बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार खान्स का हाथ है। एक्ट्रेस ने बताया कि ड्राइवर यूट्यूब और व्हाट्सएप को अपने सूत्रों के तौर पर मेंशन कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें