Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtwinkle Khanna asked akshay kumar to eat poisonous grass if she dies before her or she will haunt his second wife

ट्विंकल खन्ना को सताया सौतन का डर, अक्षय कुमार से बोलीं- मैं मर गई तो जहरीली घास…

  • ट्विंकल खन्ना ने अपने पति अक्षय कुमार को धमकी दी है कि उनके मरने पर अगर अक्षय ने दूसरी शादी की तो वह वापस आ जाएंगी। बेहतर होगा कि वह जहरीली घास खाकर मर जाएं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 08:57 AM
share Share
Follow Us on

ट्विंकल खन्ना का सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का है। उनके पति अक्षय कुमार भी उनके आगे सरंडर रहते हैं। अब एक मीडिया हाउस के लिए ट्विंकल ने मजेदार ब्लॉग लिखा। इसमें बताया कि उन्होंने अक्षय से कहा कि अगर ट्विंकल उनसे पहले मर जाएं तो अक्षय को जहरीली घास खाकर जान दे देनी चाहिए। क्योंकि वह नहीं चाहतीं कि सौतन उनके बैग लेकर टहले। ऐसा होने पर वह भूत बनकर वापस आ सकती हैं। ट्विंकल ने यह सीख एक पक्षी से ली।

टिक-टिक चिड़िया को देख आया आइडिया

ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट के ब्लॉग में 'हाथी ऐंड साथी: जानवर हमें लव-शव के बारे में क्या सिखा सकते हैं' टाइटल से एक ब्लॉग लिखा है। इस ब्लॉग में ट्विंकल ने एक रीसेंट हॉलिडे में अपने पति के साथ हुई एक घटना के बारे में लिखा है। ट्विंकल लिखती हैं कि वे जंगल के एक टूर पर गए थे वहां गाइड ने उन्हें एक चिड़िया के बारे में बताया जिसका नाम टिक-टिक था। गाइड ने बताया कि इस चिड़िया में अपने साथी के लिए मजबूत प्यार होता है। जब इनमें से एक मर जाता है तो दूसरा जहरी घास खाकर अपने साथी के साथ मर जाता है।

अगले जनम में डराएंगी ट्विंकल अगर

चिड़ियों से यह सीख लेते हुए ट्विंकल ने अक्षय से पूछा कि अगर वह जल्दी मर जाती हैं तो वह दोबारा शादी करेंगे या जहरीली घास खा लेंगे? ट्विंकल ने अक्षय को चेतावनी भी दी कि अगर अगले जन्म में उन्हें पता चल गया कि अक्षय ने दोबारा शादी की है तो वह वापस आ जाएंगी।

अक्षय ने दिया ये जवाब

ट्विंकल ने अक्षय से कहा, 'सुनो, अगर मैं पहले मर जाती हूं तो बेहतर है तुम भी जहरीली घास खा लेना। अगर मैंने तुम्हारी दूसरी पत्नी को अपने बैग लिए तुम्हारे आसपास देखा तो मैं वादा करती हूं कि वापस आ जाऊंगी और तुम दोनों को डराऊंगी।'अक्षय ने इसका जवाब दिया, 'मैं वो जहरीली घास अभी खाना चाहता हूं तब कम से कम मुझे ये सारी बकवास तो नहीं सुननी पड़ेगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें