Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTruptii Dimri admires this actress not Deepika Katrina she has a lot of courage

दीपिका-कटरीना नहीं इस एक्ट्रेस की कायल हैं तृप्ति डिमरी, कहा- उनमें बहुत हिम्मत

एनिमल के बाद हर कोई तृप्ति डिमरी का दीवाना हो चुका है लेकिन एक्ट्रेस किसकी कायल हैं यह उन्होंने बताया है। उन्होंने कहा कि वह एक्ट्रेस उनके लिए प्रेरणा हैं।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 March 2024 08:09 PM
share Share
Follow Us on

'एनिमल' फेम तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश बन चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस 'भूल भुलैया 3' में बिजी हैं। 'एनिमल' की सफलता के बाद वह रातों रात लाइमलाइट में आ गईं और उनके पास फिल्मों की लंबी लाइन लगी है। तृप्ति का तो हर कोई फैन है लेकिन वह किस एक्ट्रेस की फैन हैं इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है। उन्होंने बताया कि वह उनके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं।

किस एक्ट्रेस से हैं प्रभावित

अगर आप सोच रहे हैं कि दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट में से किसी नाम है जो आज की टॉप एक्ट्रेस हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। तृप्ति ने वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वह बहुत कॉन्फिडेंट हैं और दूसरे देश में जाकर अपना करियर दोबारा शुरू करने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है। मुझे लगता है कि उनमें ऐसा करने की हिम्मत थी। उनके जैसे एक्टर से सीखने के लिए बहुत कुछ है। मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी हर फिल्म में शानदार अभिनय किया है, खासकर बर्फी में।'

बर्फी में प्रियंका को पहचान नहीं पाईं तृप्ति

तृप्ति ने आगे कहा, "जब मैंने बर्फी देखी तो मैं उन्हें पहचान नहीं सकी। मुझे लगता है कि यह एक क्वालिटी है जो मैं खुद में भी चाहती हूं। अगर मैं एक प्रोजेक्ट करती हूं तो मैं चाहती हूं कि लोग कहें कि, 'वह तृप्ति जैसे नहीं लग रही थी।' मुझे लगता है कि यह एक एक्टर के लिए सबसे बड़ी तारीफ है।"

आने वाली फिल्में

तृप्ति की फिल्म 'बैड न्यूज' का ऐलान कर दिया गया है। इसमें उनके साथ विकी कौशल और ऐमी विर्क हैं। फिल्म को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है और यह 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास 'भूल भुलैया 3' है। फिल्म के अन्य कलाकारों में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन हैं। यह इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें