Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtripti dimri reacts on mere Mehboob song trolling said I did item number for the first time

तृप्ति डिमरी ने ‘मेरे महबूब’ पर हो रही ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- नहीं सोचा था कि ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा

  • तृप्ति डिमरी को मेरे महबूब गाने पर जमकर ट्रोल किया जा रहा। लोगों को आइटम नंबर में उनका डांस और एक्सप्रेशंस पसंद नहीं आ रहे। अब तृप्ति ने लोगों के रिएक्शन पर बात की है और माना की वह बहुत सी चीजें सीख रही हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 11:07 AM
share Share
Follow Us on

तृप्ति डिमरी के लेटेस्ट गाने 'मेरे महबूब' में उनके स्टेप की काफी ट्रोलिंग हो रही है। यह गाना उनकी अपकमिंग फिल्म विकी और विद्या का वो वाला वीडियो से है। तृप्ति ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें लगता था कि बस एक्टिंग आना ही पर्याप्त है लेकिन सब कुछ जरूरी है। वह अभी भी बहुत कुछ सीख रही हैं। तृप्ति ने कहा कि यह उनका पहला आइटम नंबर है।

सिर्फ एक्टिंग आना काफी नहीं

तृप्ति डिमरी ने एनिमल मूवी के बाद लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। मूवी में 'भाभी 2' के छोटे से रोल के बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई। अब मेरे महबूब गाने की ट्रोलिंग पर तृप्ति डिमरी ने अपना पक्ष रखा है। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया ने उनसे पूछा कि क्या गाने के शूट के वक्त कुछ मिसिंग था? इस पर तृप्ति ने बताया, 'नहीं ऐसा नहीं था। एक एक्टर के तौर पर मैं अलग-अलग चीजें करने की कोशिश कर रही हूं। पहले मुझे लगता था कि एक्टर बनने के लिए सिर्फ एक्टिंग आनी चाहिए। लेकिन बाद में सच सामने आया, मुझे समझ आया कि आपको शोज ऑफर हों तो ठीक से वॉक करना आना चाहिए। जब डांस नंबर्स ऑफर हों तो अच्छी तरह डांस करना आना चाहिए।'

इंसान सबमें अच्छा नहीं हो सकता

तृप्ति आगे बताती हैं, 'मैंने बताया कि मुझे सब चीजें ट्राई करनी हैं। लेकिन एक इंसान सबमें अच्छा नहीं हो सकता, पर ट्राई करने में क्या हर्ज है। यह मेरा पहला डांस नंबर था, इससे पहले मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया। मैंने सोचा नहीं था कि ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा जैसा मिल रहा है। सबके साथ ऐसा होता है। कुछ चीजें लोगों को पसंद आती हैं, कुछ नहीं। इसका मतलब ये नहीं कि आप एक्सपेरिमेंट करना बंद कर देंगे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें