Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTripti Dimri ajkummar Rao film Vicky Vidya Ka Woh Wala Video will be releasing on this date

इस दिन आएगा 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो', 90 के दशक की यादें होंगी ताजा

जब से राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी सार्वजनिक रूप से साथ दिखे फैन्स उनकी आने वाली फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' का इंतजार कर रहे हैं। मंगलवार को फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 April 2024 08:18 PM
share Share
Follow Us on

तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म राजकुमार राव के साथ 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' है। दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। 'एनिमल' की सफलता के बाद तृप्ति की फिल्मों को लेकर काफी बज बना हुआ है। दोनों एक्टर्स ने एक पोस्टर शेयर कर रेट्रो ड्रामा फिल्म के बारे में बताया। साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया। नाम सुनकर अगर कन्फ्यूज हैं तो मेकर्स ने पहले ही बता दिया कि फिल्म 97 फीसदी पारिवारिक है।

कब होगी रिलीज

यह फिल्म 90 के दशक पर आधारित है और पारिवारिक मनोरंजन का वादा करती है। 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' को भूषण कुमार, एकता कपूर, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विपुल डी शाह ने प्रोड्यूस किया है। इसके डायरेक्टर 'ड्रीम गर्ल' बना चुके राज शांडिल्य हैं। फिल्म नवरात्रि के आखिरी दिन 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तृप्ति ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘रेट्रो के यादों को ताजा करने के लिए तैयार हो जाइए, विकी विद्या का वो वाला वीडियो। इस जादुई अनुभव के लिए इंतजार है। 11 अक्टूबर रिलीज होगी।’

दो बड़ी फिल्मों से टक्कर

'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' की टक्कर दो बड़ी फिल्मों से होगी। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की 'देवा' भी उसी हफ्ते रिलीज होगी। इसे रोशन एंड्र्यूज डायरेक्टर कर रहे हैं। दूसरी फिल्म जूनियर एनटीआर की 'देवारा' है जो सिनेमाघरों में 10 अक्टूबर को दस्तक देगी। फिल्म के अन्य कलाकारों में जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान हैं।

दोनों एक्टर्स की अन्य फिल्में

इसके अलावा राजकुमार के पास 'मिस्टर एंड मिसेज माही' है। फिल्म में जाह्नवी कपूर हैं। यह 31 मार्च 2024 को थियेटर में रिलीज होगी। वहीं तृप्ति की एक और फिल्म 'बैड न्यूज' का भी ऐलान हो चुका है। कॉमेडी-ड्रामा फिल्म के अन्य कलाकारों में विकी कौशल और ऐमी विर्क हैं। फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें