Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडToxic Movie Teaser Review Yash Comes Back in Grey Shad Once Again

Toxic Teaser Review: यश की अगली फिल्म का टीजर रिलीज, फिर निगेटिव अवतार में लौटे KGF स्टार

  • Toxic Movie Teaser: सुपरस्टार यश की अगली फिल्म का टीजर वीडियो आज उनके बर्थडे पर रिलीज कर दिया गया है। केजीएफ फेम स्टार फिर एक बार निगेटिव अवतार में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 02:16 PM
share Share
Follow Us on

साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश की अगली फिल्म का टीजर वीडियो आज बुधवार को उनके बर्थडे पर रिलीज कर दिया गया है। 'केजीएफ' और 'केजीएफ-2' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दे चुके यश की अगली फिल्म का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। वह फिर एक बार बढ़ी हुई दाढ़ी और वॉयलेंस से लबरेज ग्रे शेड किरदार करते नजर आएंगे। गीतू मोहनदास के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं की गई है। टीजर देखकर कुछ चीजें फिल्म के बारे में साफ हो जाती हैं कि इस कहानी को पुराने दौर में गढ़ा गया है जिसमें यश का किरदार किसी ड्रग माफिया या फिर गैंग्सटर का हो सकता है।

टीजर वीडियो में दिखाया गया है कि यश एक आलीशान विंटेज कार में बैठकर आते हैं और इटैलियन क्लब में एंट्री लेते हैं। सिगार फूंकते हुए उनकी एंट्री को काफी पावरफुल रखा गया है और इस क्लब में कई लोगों को नशा करते और मस्ती से झूमते दिखाया गया है। क्लब में सट्टेबाजी करते और डांस करते लोगों के बीच यश सिर पर टिल्टेड हैड लगाए दाखिल होते हैं और फिर एक डांसर के साथ रोमांटिक अवतार में दिखाई पड़ते हैं। यश डांसर के ऊपर वाइन की बॉटल उड़ेल देते हैं।

फिर वॉयलेंट अवतार में नजर आएंगे यश

टीजर वीडियो के आखिर में यश को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं। मॉन्सटर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का कॉन्टेंट काफी वॉयलेंट होगा इस बात का अंदाजा टीजर में साफतौर पर लग रहा है लेकिन कहानी और बाकी तमाम चीजों के बारे में जानने के लिए फैंस को अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा। टीजर वीडियो पर पब्लिक के रिएक्शन की बात करें तो यश ने भी इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। यश ने टीजर पोस्ट करते हुए लिखा- आजाद कर दिया।

कमेंट सेक्शन में ऐसा था पब्लिक रिएक्शन

कमेंट सेक्शन में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "यह दुनिया बॉस की है।" कमेंट बॉक्स में बहुत से लोगों ने यश को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें बॉस कहकर संबोधित किया है। एक शख्स ने कमेंट किया- तुम वो इकलौती टॉक्सिसिटी हो जो मुझे अपनी जिंदगी में चाहिए। एक यूजर ने लिखा- दुनिया में दूसरी बड़ी चीज जो होने जा रही है वो यश भाई की फिल्म की रिलीज है। एक फैन ने लिखा- अब होने वाला है धमाका। वीडियो मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें