Top 3 Hindi Movies: ओटीटी पर इन 3 हिंदी फिल्मों का जलवा, लेकिन इसे मिली नंबर 1 की पोजिशन
- Top 3 Hindi Movies on Netflix: सिनेमाघरों के बाद अब यह साउथ की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ओटीटी पर भी कमाल दिखा रही है। इसे टॉप 3 फिल्मों की लिस्ट में पहली जगह मिली है।
सिनेमाघरों के बाद किसी फिल्म के टीवी पर आने के लिए पहले लंबा इंतजार करना पड़ता था। अब ओटीटी ने स्थिति बिलकुल बदलकर रख दी है। फिल्मों के सिनेमाघरों से हटने के कुछ ही वक्त बाद उन्हें ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाता है। जिसके बाद आप घर बैठे अपने स्मार्ट टीवी या फिर सफर के दौरान स्मार्टफोन पर भी उस फिल्म का मजा ले सकते हैं। पिछले दिनों थिएटर्स में कुछ कमाल की फिल्में रिलीज हुईं जिन्हें ओटीटी पर भी लॉन्च किया जा चुका है।
टॉप 3 की लिस्ट में लास्ट रही ये फिल्म
तो चलिए जानते हैं कि थिएटर्स में रिलीज होने के बाद OTT पर आई कौन सी फिल्में नंबर वन रही हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म 'डंकी' खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई है। फिल्म को थिएटर्स में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब ओटीटी पर भी फिल्म ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई हुई है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अवैध तरीके से एक देश से दूसरे देश जाने की प्रक्रिया (डंकी) के बारे में विस्तार से बताती है। इस फिल्म को आप NETFLIX पर देख सकते हैं।
रणबीर कपूर की फिल्म का है जलवा
लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही है रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल'। बॉलीवुड को 'कबीर सिंह' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म दे चुके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी एनिमल ने सिनेमाघरों में खूब कमाई की थी और अब ओटीटी पर भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म NETFLIX पर इस फिल्म का मजा ले सकते हैं। फिल्म में वॉयलेंस और न्यूडिटी काफी है, इसलिए परिवार के साथ देखना अवॉइड करें।
टॉप 3 में पहले नंबर पर है यह फिल्म
लिस्ट में पहले नंबर पर आई है साउथ के सुपरस्टार एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान'। सिर्फ 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके सभी को हैरान कर दिया था। फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर एन्जॉय कर सकते हैं। एक्शन और थ्रिलर से लबरेज यह फिल्म टॉप 3 की लिस्ट में राज कर रही है और आप इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ बैठकर भी एन्जॉय कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।