Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTop 10 Bollywood Movies 2024 IMDb Most Popular films When and where to watch

ये हैं साल 2024 की टॉप 10 सबसे ज्यादा रेटिंग वाली बॉलीवुड फिल्में, चेक करें लिस्ट

  • इस साल बॉलीवुड की कई तमाम फिल्में रिलीज हुई हैं। आज हम आपको साल 2024 की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली टॉप 10 फिल्मों के नाम बता रहे हैं। अगर आपने ये फिल्में अभी तक नहीं देखी हैं तो जरूर देखें।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 12:26 PM
share Share
Follow Us on

साल 2024 खत्म होने वाला है। इस साल बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हुईं। इन फिल्मों से कुछ फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं तो कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर। जो फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं वो भी अब ओटीटी पर उपलब्ध हैं। आज हम आपको साल 2024 की बॉलीवुड की टॉप 10 सबसे ज्यादा आईएमडीबी रेटिंग वाली फिल्मों के नाम बता रहे हैं। अगर आपने ये फिल्में अभी तक नहीं देखी हैं तो आप इन फिल्मों को साल 2024 खत्म होने से पहले ओटीटी पर देख सकते हैं। 

लापता लेडीज: लिस्ट में सबसे पहला नाम किरण राव की फिल्म लापता लेडीज का है। यह फिल्म एक मार्च 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.4 है। वहीं, इस फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म दुनियाभर में 25.26 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।   

मैदान:  साल 2024 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म मैदान को ओटीटी पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8 है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

चंदू चैंपियन: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन इसी साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म को कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म माना जाता है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 87 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.9 है। फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

अमर सिंह चमकीला: इम्तियाज अली की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.8 है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

किल: साल 2024 में रिलीज हुई किल बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.6 है। इस फिल्म को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस फिल्म ने लगभग 141 करोड़ की कमाई की थी। 

श्रीकांत: साल 2024 में रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 62.92 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

आई वॉन्ट टू टॉक: अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक हाल ही में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है। यह फिल्म अभी ओटीटी पर रिलीज नहीं हुई है। हालांकि, फिल्म के राइट्स प्राइम वीडियो ने लिए हैं। 

सेक्टर 36: विक्रांत मेसी की सेक्टर 36 एक क्राइम ड्रामा सीरीज है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.1 है। फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

स्त्री 2: श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7 है। फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

कल्कि 2898 एडी: प्रभास और दीपिका की फिल्म कल्कि 2898 एडी इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7 है। फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें