जानिए कौन है सैफ अली खान मामले की जांच करने वाले पुलिस ऑफिसर दया नायक? इसलिए कहा जाता है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट
- बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच में जुटे पुलिस ऑफिसर दया नायक खबरों में बने हुए हैं। दया नायक को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े गैंगस्टर को मार गिराया।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हाल ही में उनके मुंबई स्थित खार इलाके के गुरु शरण अपार्टमेंट में चाकू से हमला किया गया था। हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू से वार किया, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी के पास चाकू का एक हिस्सा धंस गया और उनके हाथ, गर्दन और पैर में गंभीर चोटें आईं। मामले के सामने आते ही इस केस की जिम्मेदारी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को दी गई। जानिए क्यों हाई प्रोफाइल केस में दया नायक भी खबरों में बने हुए हैं?
दया नायक एक सीनियर पुलिस ऑफिसर हैं जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने 1995 में मुंबई पुलिस में सेवा शुरू की और 1990 के दशक के अंत में अपने काम की वजह एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहे जाने लगे। डिटेक्शन यूनिट के सदस्य के रूप में उन्होंने मुंबई अंडरवर्ल्ड के 80 से अधिक गैंगस्टरों को मार गिराया। छोटा राजन के दो गैंगस्टर को मार गिराने वाले भी दया नायक थे।
दया नायक की शुरुआती जर्नी की बात करें तो तोउनका जन्म कर्नाटक के उडुपी जिले में एक कोंकणी परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी कन्नड़ माध्यम स्कूल से अपनी सातवीं तक पढ़ाई पूरी की और 1979 में मुंबई आ गए। दया ने मुंबई में आठ साल तक एक होटल में वेटर का काम किया जिससे वो परिवार को आर्थिक मदद पहुंचा सके। 1995 में मुंबई पुलिस में भर्ती हुए और 1996 में उन्होंने मुंबई के जुहू में छोटा राजन के दो गैंगस्टरों को मार गिराया। इस घटना उन्हें बड़ी पहचान मिली।
अब दया, सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच में जुटे हैं। दया और उनकी टीम इ वजह से आरोपी को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।