Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTiger Shroff on BreakUp Rumours with Disha Paatni Meri Ek Hi Disha Hai Life Mein

'मेरी एक ही दिशा है लाइफ में', टाइगर श्रॉफ ने रिलेशनशिप के सवाल पर दिया यह जवाब

  • Meri Ek Hi Disha Hai Life Mein: टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के ब्रेकअप की खबरें सबसे पहले साल 2023 में सामने आई थीं। हालांकि इस बारे में दोनों ही स्टार्स ने कोई सफाई नहीं दी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 April 2024 01:14 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। टाइगर श्रॉफ की पर्सनल लाइफ पिछले कुछ वक्त से चर्चा का विषय रही है। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहे हैं लेकिन फिर बीच में कई बार दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं। फिर दोनों के पैचअप को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आईं लेकिन आधिकारिक पुष्टि ना तो टाइगर ने की, और ना ही दिशा पाटनी ने। अब एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर श्रॉफ ने इस बारे में कुछ ऐसा कहा है जिसे इस बात का ऑफिशियल अनाउंसमेंट माना जा रहा है, कि एक्टर अब सिंगल ही हैं।

टाइगर श्रॉफ ने 'दिशा' को लेकर कही यह बात

टाइम्स नाऊ के साथ बातचीत में जब टाइगर श्रॉफ से पूछा गया कि क्या आप सिंगल हैं? आपकी जिंदगी किस दिशा में जा रही है? तो जवाब में टाइगर ने कहा, "मेरी एक ही दिशा है लाइफ में। हां, और वो है मेरा काम।" टाइगर और दिशा के बारे में चर्चा शुरू हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर की अनाउंसमेंट के दौरान। जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि वो टाइगर श्रॉफ को क्या सलाह देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, "मैं टाइगर से यही कहूंगा कि हमेशा एक ही दिशा में रहा करो।"

पॉडकास्ट में टाइगर ने कही थी यह शॉकिंग बात

अक्षय कुमार का यूं टाइगर श्रॉफ के मजे लेना उन्हें ब्लश करने पर मजबूर कर गया और इसी बीच वासु भगनानी ने 'वॉर' फेम एक्टर को गले लगा लिया। बात करें टाइगर और दिशा के रिलेशनशिप की तो तोनों की डेटिंग की खबरें सामने आईं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया और फिर साल 2023 में दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई। दोनों में से किसी ने इस बारे में सफाई नहीं दी और फिर रणवीर अलाहबादिया के साथ इंटरव्यू में टाइगर ने कहा कि वो जिंदगी में सिर्फ एक ही बार रिलेशनशिप में रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें