Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThrowback when pregnant Hema Malini met Dharmendra Deol mother said I touched her feet and she hugged me

जब प्रेग्नेंट हेमा मालिनी की पहली बार हुई थी धर्मेंद्र की मां से मुलाकात, सासू मां ने कहा था- बेटा…

  • Bollywood Kissa: हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में अपनी सास से पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 July 2024 03:57 PM
share Share
Follow Us on

आज हम आपके लिए बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से जुड़ा किस्सा लेकर आए हैं। जब हेमा मालिनी करियर के पीक पर थीं तब उन्हें चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र देओल से प्यार हो गया था। धर्मेंद्र ने अपना धर्म बदला और अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना हेमा से शादी कर ली। शादी के बाद जब हेमा प्रेग्नेंट हुई थीं तब पहली बार उनकी मुलाकात अपनी सास सतवंत कौर से हुई थी। 

ऐसे हुई थी सास से पहली बार मुलाकात

हेमा मालिनी ने राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखी गई अपनी बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में बताया था, ‘धरमजी की मां सतवंत कौर परिवार में किसी को बताए बिना मुझसे मिलने आ गई थीं। मुझे याद है तब मैं जुहू के एक डबिंग स्टूडियाे में डबिंग कर रही थीं और वह मुझसे मिलने पहुंची थीं। जब मैं पहली बार उनसे मिली तब मैंने उनके पैर छुए और उन्होंने मुझे गले लगाया लिया। उन्होंने कहा, बेटा! खुश रहो हमेशा। मुझे बहुत खुशी हुई कि वह मुझसे खुश थीं।’ 

ससुर के बारे में हेमा ने क्या कहा था?

हेमा ने अपनी बायोग्राफी में धर्मेंद्र के पिता केवल किशन सिंह देओल के बारे में भी बताया की थी। उन्होंने किताब में बताया था कि उनसे ससुर केवल किशन सिंह देओल, उनके परिवार से बहुत प्यार करते थे। वह अक्सर उनके पिता और भाई से मिलने पहुंच जाया करते थे और जब पंजे में उनके पिता को हरा देते थे तो मजाक में कहते थे, ‘तुम लोग घी-मक्खन-लस्सी खाओ, इडली और सांभर से ताकत नहीं आती है। वह (धर्मेंद्र के पिता) बहुत खुशमिजाज इंसान थे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें