ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी के वक्त मचा था बवाल, पपराजी ने बच्चन परिवार पर लगा दिया था बैन
- अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 17 साल हो गए हैं। 17 साल पहले जब उनकी शादी हो रही थी तब खूब बवाल मचा था। इस बवाल की वजह से पपराजी ने बच्चन परिवार को बैन कर दिया था।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन अक्सर पपराजी पर अपना गुस्सा निकालती हैं। उनपर चिल्ला देती हैं। उनके बेटे अभिषेक भी कई बार पपराजी के साथ बुरा बर्ताव करते नजर आते हैं। उन्हें देखकर न वेव (हाथ हिलाना) करते हैं और न ही स्माइल करते हैं। फिर भी पपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करते हैं। हालांकि, एक समय ऐसा आया था जब पपराजी ने गुस्से में आकर पूरे बच्चन परिवार को बैन कर दिया था।
मीडिया को नहीं किया था इनवाइट
ये किस्सा साल 2007 का है। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी में बच्चन परिवार ने फिल्मी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के अलावा राजनीति के भी कई दिग्गजों को बुलाया था, लेकिन मीडिया को इनवाइट नहीं किया था। इसके बावजूद, पपराजी ऐश्वर्या और अभिषेक की तस्वीरें लेने के लिए अमिताभ के बंगले ‘प्रतीक्षा’ के बाहर पहुंच गए थे। हालांकि, बच्चन परिवार ने सुरक्षा के बहुत कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि कपल की एक भी झलक मीडिया को ना मिल पाए।
पपराजी पर हुआ था हमला
सीनियर फोटोग्राफर विरंदर चावला ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। विरंदर ने बताया था कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी में दिवंगत राजनेता अमर सिंह (पूर्व समाजवादी नेता और राज्यसभा सांसद) की सिक्योरिटी ने पपराजी के साथ बदतमीजी की थी। वे सिर्फ अपना काम कर रहे थे। उनका काम है सेलेब्स की फोटोज लोगों तक पहुंचाना। फिर भी सिक्योरिटी ने उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया। उन पर हमला भी किया।
एकजुट हुआ मीडिया
विरंदर ने आगे बताया कि इस किस्से की वजह से सारे पपराजी बच्चन परिवार से नाराज हो गए थे। ऐसे में उन्होंने बच्चन फैमिली को बैन करने का ऐलान कर दिया था। अगर बच्चन परिवार किसी इवेंट में पहुंचता था तो वे उनकी तस्वीरें क्लिक नहीं करते थे। ऐसा करते-करते कुछ महीने बीत गए और फिर अमिताभ बच्चन ने मीडिया के साथ एक मीटिंग की और उनसे अच्छे से बातचीत की। उनकी वजह से उनकी फैमिली पर लगा ये बैन हटाया लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।