Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThrowback sanjay leela bhansali slapped by this man on the padmavat set read

संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मारने वाले इस शख्स की घर में घुस कर दी गई थी हत्या

  • संजय लीला भंसाली के भीड़ में खींचे गए थे बाल और कपड़े, मारे गए थे थप्पड़। सालों पुरानी इस घटना ने सलमान खान समेत कलाकारों को कर दिया था हैरान।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 04:55 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली अपने शानदार काम को स्क्रीन पर परोसने के लिए जाने जाते हैं। अपने फिल्मी करियर में फिल्ममेकर ने दूसरों से हटकर सिनेमा बनाया। राम-लीला हो या बाजीराव मस्तानी, उनकी बनाई फिल्मों ने ऑडियंस पर छाप छोड़ दी। देवदास, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों में तवायफों को इज्जत के साथ परोसा गया। और अब वेब सीरीज हीरामंडी के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। संजय लीला भंसाली को हिंदी सिनेमा का बड़ा डायरेक्टर माना जाता है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनकी फिल्म का विरोध करने वाले एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ मारा, बाल और कपड़े खींच कर बेइज्जत किया था। इस घटना ने फिल्म जगत के सितारों को हैरान कर दिया था। सलमान खान समेत कई दिग्गत कलाकारों ने इस घटना की निंदा की थी।

शूटिंग सेट पर घुस आए थे लोग

ये मामला था 2017 राजस्थान का। उस समय डायरेक्टर दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के साथ जयपुर के नाहरगढ़ किले पर फिल्म पद्मावत की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती के किरदार में थी। लेकिन रानी पद्मावती के किरदार को फिल्म में इस तरह से पेश करने के लिए करणी सेना तैयार नहीं थी। उनके मुताबिक पद्मावती रानी के किरदार को फिल्म में नाच-गाना नहीं करना चाहिए। उस दौरान करणी सेना की तरफ से संजय लीला भंसाली को चेतावनी दी गई कि वो फिल्म की शूटिंग रोक दें। लेकिन सरकार से मिली परमिशन के साथ फिल्म की शूटिंग जारी रही।

सेट पर डायरेक्टर को मारा थप्पड़

जब करणी सेना की बात नहीं मानी गई तो बड़ी संख्या में लोग फिल्म के सेट पर पहुंच गए। क्रू और कलाकारों के सामने उनके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ बदसलूकी की गई। उनके कपड़े खींचे गए और भीड़ में मौजूद एक शख्स ने उन पर थप्पड़ जड़ दिया। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी थे।

फिल्म के सीन को किया गया डिलीट

संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मारने के बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पूरे देश में चर्चे तेज हुए। मेकर्स ने भी पद्मावती से फिल्म का नाम पद्मावत कर लिया। घूमर गाने में दीपिका की कमर और पेट के हिस्से को ढ़क दिया गया। ऐसी भी खबरें थीं कि सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के साथ रानी पद्मावती का एक ड्रीम सीक्वेंस भी था जिसे बाद में हटा दिया गया था।

गोली मारकर की गई हत्या

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का खौफ राजस्थान से बाहर भी फैल चुका था। लेकिन पिछले साल आई उनकी मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। बंदूकधारी लोगों ने घर में घुस कर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें