Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडthrowback kissa how Amitabh Bachchan Rekha affair news got leak on a film set they used to meet secretly jaya cried

सेट की वो घटना जिसके बाद शुरू हुए रेखा-अमिताभ के अफेयर के चर्चे, रो पड़ी थीं जया बच्चन

  • अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के किस्से हर कोई जानता है। सबसे पहले यह खबर कैसे लीक हुई, यह कम लोगों को पता है। यहां जानें इस दशकों पुराने लव-ट्राएंगल पर क्या-क्या रिपोर्ट्स आ चुकी हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 12:25 PM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर पर अब तक कई किस्से पढ़े और सुने जा चुके हैं। खुद रेखा भी इस बारे में हिंट कर चुकी हैं। इंट्रेस्टिंग बात है कि जया भादुड़ी शादी से पहले रेखा की अच्छी दोस्त थीं। रेखा जया को दीदीभाई कहकर बुलाती थीं। उस वक्त अमिताभ बच्चन जया के बॉयफ्रेंड थे। जया ने रेखा को उनसे मिलवाया भी था। बाद में उन तीनों का रिश्ता इतना कॉम्प्लिकेटेड हो गया कि आज तक इस पर गॉसिप की जाती है। रेखा और अमिताभ ने साथ में कई हिट फिल्में दीं। दोनों की नजदीकियां बढ़ीं तो किसी को भनक नहीं थी। दोनों के बाहर किसी दोस्त के बंगले पर मिलने के चर्चे भी थे। पर एक दिन एक फिल्म के सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद रेखा, जया और अमिताभ की जिंदगी पहले जैसी नहीं रही।

दो अनजाने के सेट से शुरू हुआ अफेयर

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन शादी के बाद खुशहाल जिंदगी जी रहे थे। कुछ सालों बाद उनकी जिंदगी में रेखा तीसरी औरत के रूप में आईं और सब बदल गया। रिपोर्ट्स बताती हैं कि रेखा और अमिताभ के बीच अफेयर 1976 में दो अनजाने के सेट पर शुरू हुआ। उन दोनों की नजदीकियां बढ़ीं तो दोनों रेखा की एक सहेली के बंगले पर मिलते थे। तब किसी को भनक नहीं थी कि रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच कुछ चल रहा है।

सेट पर खुद पर काबू नहीं रख पाए बिग बी

बताया जाता है कि 1978 में गंगा की सौगंध फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी साथी कलाकार ने रेखा के साथ बदतमीजी कर दी। इस पर अमिताभ बच्चन आपा खो बैठे। सेट पर हुई कहासुनी के चर्चे बाहर तक पहुंचे और उनके अफेयर के किस्से गॉसिप मैगजीन्स के कॉलम में लिखे जाने लगे। दोनों इस बारे में चुप्पी साधे रहे लेकिन हर किसी को उनके अफेयर की भनक थी।

जब रो पड़ीं जया

अखबारों में यह तक छप गया कि अमिताभ बच्चन और रेखा ने छिपकर शादी कर ली है। इन खबरों का असर अमिताभ बच्चन की शादीशुदा जिंदगी में भी पड़ रहा था। जया बच्चन इन सब बातों पर अंदर ही अंदर घुल रही थीं। बताया जाता है कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा मांग में सिंदूर भरकर, मंगलसूत्र पहनकर पहुंचीं। वह देर से आईं और सीधे अमिताभ बच्चन के पास गईं। शादी में जया भी आई थीं। वहां मौजूद कई लोग ये दावा करते हैं कि ये सब देखकर जया बच्चन अपने आंसू नहीं रोक पाई थीं।

जब अफेयर पर खुलेआम बोले यश चोपड़ा

फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन की रियल लाइफ स्टोरी पर फिल्म सिलसिला बनाई थी। बीबीसी को दिए हुए इंटरव्यू में उन्होंने बोला था कि जया अमिताभ की पत्नी थीं और रेखा गर्लफ्रेंड। सेट पर कुछ भी हो सकता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें