Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThrowback Hrithik Roshan says Rekha slapped him real hard in Koi Mil Gaya Immediately all my emotions came out

जब रेखा ने ऋतिक रोशन के गाल पर जड़ा जोरदार थप्पड़, सन्न रह गए थे एक्टर

  • ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक फिल्म की शूटिंग के वक्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने उनके गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था और वह सन्न रह गए थे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 06:06 AM
share Share
Follow Us on

आपको ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कोई…मिल गया’ याद है? हां! फिर तो आपको वो सीन भी याद होगा जिसमें रोहन (ऋतिक) अपने पिता के कम्प्यूट से एलियंस को सिग्नल भेज रहा होता है। हां! लेकिन, आपको ये नहीं पता होगा कि जिस दिन ये सीन शूट होना था उस दिन ऋतिक से एक के बाद एक गलतियां हो रही थीं। इस बात का खुलासा खुद ऋतिक ने एक इंटरव्यू में किया था।

पहली गलती

ऋतिक ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था, “जब सेट पर पहुंचा तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैं गलत सीन की तैयारी करके आया हूं। उस दिन हमें वो सीन शूट करना था जिसमें मेरी मां सोनिया (रेखा) मेरे गाल पर थप्पड़ मारती है और मैं रोने लगता हूं और उनसे पूछता हूं कि मैं बाकी बच्चों की तरह नॉर्मल क्यों नहीं हूं। ये बहुत मुश्किल सीन था इसलिए जब मुझे पता चला कि आज ये वाला सीन शूट करना है तो मैं सन्न रह गया। मैं 45 मिनट तक अपनी कार में ही बैठा रहा और सोचने लगा कि क्या करूं? क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर मेरे पापा थे और मुझे पता था वो शूटिंग पोस्टपोन नहीं करेंगे।”

दूसरी गलती

ऋतिक ने आगे कहा, “मैंने जैसे-तैसे अपने आपको तैयार किया और सीन शूट करने गया। शूटिंग के शुरू होने से पहले रेखा जी आईं। उन्होंने कहा कि वो सीन को रियल दिखाने के लिए सच में मेरे गाल पर थप्पड़ मारेंगी इसलिए मैं पहले से ही तैयार रहूं। मुझे लगा वह मजाक कर रही हैं। लेकिन, जैसे ही पापा ने एक्शन बोला, रेखा जी आईं और उन्होंने सच में मेरे गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। मैं सन्न रह गया। उस सीन में मेरा सच में रोना निकल आया था। सारे इमोशंस बाहर आ गए थे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें