Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThrowback Hema Malini once said Dharmendra never saw her performance he felt that she did not belong to him

धर्मेंद्र ने कभी नहीं देखा हेमा मालिनी का स्टेज परफॉर्मेंस, एक्ट्रेस ने कहा था- उन्हें लगता है…

  • धर्मेंद्र और हेमा मालिनी आज भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोग आज भी उनके बारे में पढ़ना पसंद करते हैं। यही कारण है कि आज हम आपके लिए हेमा और धर्मेंद्र से जुड़ा नया किस्सा लेकर आए हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 11:51 AM
share Share
Follow Us on

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ ट्रेंड भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डांसर भी हैं। वह अब फिल्मों कम नजर आती हैं, लेकिन स्टेज परफॉर्मेंस करती रहती हैं। लोग उनका डांस देख मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। हालांकि, हैरान कर देने वाली बात ये है कि उनके पति और बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र ने आज तक उनका एक भी स्टेज परफॉर्मेंस नहीं देखा है। इस बात का खुलासा खुद हेमा मालिनी ने किया था।

क्यों नहीं देखते हेमा के शोज?

हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में इसकी वजह भी बताई थी। हेमा ने चैट शो रेंडेजवस विद सिमी गरेवाल में कहा था, "वह बहुत पारंपरिक और रूढ़िवादी हैं। मेरी स्टेज परफॉर्मेंस हर जगह बहुत पॉपुलर हैं, लेकिन उन्होंने उनमें से कोई भी नहीं देखी है। उन्हें लगता है कि मैं स्टेज पर बहुत अलग दिखती हूं और उन्हें ये भी लगता है कि जब मैं स्टेज पर परफॉर्म करती हूं तब उनकी हेमा नहीं होती हूं। इसलिए वह मेरे शोज देखना पसंद नहीं करते हैं।”

बेटी को डांस करने नहीं देते थे धर्मेंद्र

हेमा ने आगे ये भी बताया था कि धर्मेंद्र ने अपनी बेटियों को शुरुआत में डांस करने नहीं दिया था। हेमा ने कहा था, ‘ईशा एक प्रोफेशनल डांसर बनना चाहती थी। बॉलीवुड में अपना नाम बनाना चाहती थी। लेकिन धर्म जी को बिल्कुल भी पसंद नहीं था कि उनकी बेटियां फिल्म इंडस्ट्री में काम करें या डांस करें। वह इन चीजों के सख्त खिलाफ थे। हालांकि, जब उन्हें पता चला कि मैं कैसा डांस करती हूं और लोग मेरे डांस के बारे में क्या कहते हैं तब उन्होंने अपनी बेटियों को डांस करने और एक्टिंग करने की इजाजत दी थी।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें