कार में अमिताभ के साथ बैठे थे उनके माता-पिता, सड़क पर खड़े लोग देने लगे थे गालियां, बोले- शर्म आ रही थी
- बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने बहुत साल पहले एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगलिंग डेज का एक किस्सा शेयर किया था। आइए आज हम आपको उनका वही किस्सा सुनाने जा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता, महानायक और शहंशाह हैं। वह आज दुनियाभर में बॉलीवुड की आभा बिखेर रहे हैं। वह जिस भी किरदार को निभाते हैं, उसमें रच-बस जाते हैं। हालांकि, उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब लोग उन्हें गालियां दिया करते थे। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की सलाह देते थे। उनकी एक्टिंग का मजाक उड़ाते थे।
कार के अंदर घुसकर लोगों ने दी थीं गालियां
ये बात 1999 के आस-पास की है। अमिताभ अपने माता-पिता के साथ कार से कहीं जा रहे थे। वह आगे वाली सीट पर बैठे थे और उनके माता-पिता पीछे वाली सीट पर बैठे हुए थे। रास्ते में कुछ लोगों ने गुस्से में उनकी कार रोक दी और कार के अंदर घूसने लगे। वे खिड़की से अपना सिर अंदर डालकर उनका अपमान करने लगे। उन्हें अपशब्द कहने लगे। उनके अभिनय का मजाक उड़ाने लगे।
शर्म से पानी पानी हो गए थे अमिताभ
अमिताभ ने वीर सांघवी को दिए इंटरव्यू में ये किस्सा शेयर करते हुए कहा था, “ठीक है, मैं समझता हूं कि आपको बुरा लग रहा है, लेकिन आपको भी समझना होगा कि आपकी इस हरकत की वजह से मुझे कितना बुरा लगा होगा। मेरा सिर शर्म से झुक गया था क्योंकि मेरे मां-बाप उस वक्त मेरी कार में मेरे पीछे बैठे हुए थे।”
इंडस्ट्री छोड़ने का लिया था फैसला
अमिताभ बच्चन ने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उन्हें लोग मुंबई छोड़ने की सलाह दे रहे थे क्योंकि उनका मानना था कि वह यहां रहकर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। जब लोगों का गुस्सा बढ़ता चला गया तब उन्होंने सच में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया था। हालांकि, इस फैसले के बाद अमिताभ बच्चन की ज़िंदगी बदल गई। उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए साइन किया गया और यश चोपड़ा की फिल्म ‘मोहब्बतें’ से उन्हें अपना खोया हुआ स्टारडम वापस मिल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।