Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThis Pakistani Actor Refused To Kiss Alia Bhatt Sonam kapoor In Movies Know Why

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने कर दिया था आलिया और सोनम को फिल्म में किस करने से मना, जानें क्यों

फवाद खान ने अपने करियर में कई हिट शोज और फिल्म दिए हैं। वह बॉलीवुड फिल्म जैसे ऐ दिल है मुश्किल, खूबसूरत और कपूर एंड सन्स में काम कर चुके हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

फवाद खान पाकिस्तान के टैलेंटेड और पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। फवाद के दीवाने ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी हैं। वह बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं जैसे खूबसूरत, कपूर एंड सन्स और ऐ दिल है मुश्किल। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फवाद ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम करने के बावजूद उनके साथ कोई किस सीन नहीं दिया और इसके पीछे एक वजह है।

क्यों नहीं किया था सोनम-आलिया के साथ किस सीन

दरअसल, फवाद ऑनस्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी फॉलो करते हैं। वह फिल्मों में कभी किस सीन नहीं देते हैं। जब कभी उनका ऐसा कोई किस सीन होता है तो वह कुछ ऐसे एक्ट करते हैं कि देखकर लगे कि किस सीन है, लेकिन रियल में करते नहीं हैं जैसे बैक से सीन दिखाया जाता है। फिल्म खूबसूरत और कपूर एंड सन्स में फवाद का किस सीन था, लेकिन बिना रियल में किस करते हुए उन्होंने इस सीन को शूट किया।

आलिया ने बताया था एक्सपीरियंस

एक बार आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में फवाद के साथ किस सीन का एक्सपीरियंस शेयर किया था। उन्होंने कहा था, फवाद के साथ फिल्म में किस सीन था। जब हमने सीन किया तो डिसाइड हुआ कि हम चीट किस करेंगे। तब भी जितनी बार मैं फवाद के चेहरे के पास जाती वह थोड़ा पीछे हट जाते। मुझे उन्हें बार-बार समझाना पड़ता कि मैं उनकी पॉलिसी को खराब नहीं करने वाली।

वहीं फवाद ने खुद खूबसूरत फिल्म के प्रमोशन के दौरान किस सीन ना करने पर कहा था, 'मुझे लगता है कि मुझे अपने फैंस की फीलिंग्स की रिस्पेक्ट करनी चाहिए। अगर मैं ऐसा करना शुरू कर दूं तो मेरे कई दर्शक इससे नाराज होंगे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें