Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार ने ऐसे दी टाइगर श्रॉफ के रुके करियर को रफ़्तार, बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार
- बड़े मियां अक्षय कुमार की वजह से टाइगर श्रॉफ कर पाए ये काम। अब परफॉरमेंस से मिल रही हैं ऑडियंस से तारीफें।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की साथ में पहली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां थिएटर पर दस्तक दे चुकी है। ये फिल्म स्टारकास्ट की वजह से पिछले एक साल से खबरों में बनी हुई थी। अब फैंस दो बड़े एक्शन स्टार्स को थिएटर में देख कर खुश हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कम ही देखा गया है कि कोई बड़ा सुपरस्टार दूसरे हीरो के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हो। लेकिन अक्षय पिछले कई सालों से मल्टीस्टारर फिल्मों में नज़र आ रहे हैं। अब उन्हें टाइगर श्रॉफ के साथ जोड़ी बनाते देखा जा रहा है। फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। साथ ही अक्षय की वजह से टाइगर श्रॉफ भी अपने रुके हुए करियर को रफ़्तार दे पा रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ का रुका करियर
टाइगर श्रॉफ के करियर ग्राफ की बात करें तो एक्टर अपनी शुरुआती फिल्मों को छोड़ कर लगातार फ्लॉप दे रहे हैं। 2019 में ऋतिक रोशन के साथ आई फिल्म वॉर के बाद एक्टर कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं। बागी 3, हीरोपंती 2, गनपत जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई हैं। ऐसे में अक्षय कुमार के साथ बड़े मियां छोटे मियां उनके फ्लॉप करियर को एक उड़ान देने की काबिलियत रखती है।
अक्षय कुमार ने की मदद
टाइगर श्रॉफ ने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लिए डेढ़ साल कड़ी मेहनत की है। एक्टर फिटनेस और अपने एक्शन को लेकर पहले ही मशहूर थे। अब उन्हें शानदार एक्टिंग और अक्षय की तरह स्क्रीन पर कॉमेडी करते भी देखा जा सकता है। एक अनुभवी स्टार एक्टर के साथ काम करने का फायदा टाइगर और उनके रुके करियर को हुआ है जो इस फिल्म में साफ़ नज़र आ रहा है। इसके साथ ही टाइगर अब रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन में भी नज़र आने वाले हैं।
बड़े मियां छोटे मियां का बॉक्स ऑफिस पर धमाका
बड़े मियां छोटे मियां एक देशभक्ति फिल्म है जिसे सलमान खान की टाइगर जिंदा है, सुल्तान जैसी फिल्में बनाने वाले अली अब्बाज ज़फर ने डायरेक्ट किया हा। साथ ही कहानी और डायलॉग पर भी डायरेक्टर साहब ने ही काम किया है। फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया है। शुरुआती नतीजों से तो लग रहा है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।