Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThings Which Are Common in Deepika Padukone and Alia Bhatt Daughters

दीपिका-आलिया की प्रेंग्नेंसी में क्या है कॉमन? रणवीर सिंह ने पत्नी के बारे में बताई यह बात

  • जहां एक तरफ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। वहीं फैंस को अभी इंतजार है कि कब उन्हें पहली बार बेबी दीपिका की तस्वीरें देखने को मिलेंगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 08:54 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। रणवीर-दीपिका के परिवार में परिवार में एक नन्हीं परी आई है। जहां एक तरफ दोनों के पेरेंट बनने के बाद रणवीर सिंह ने मीडिया से मुलाकात करके अपनी खुशी जाहिर की, वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण का फैंस इंतजार ही करते रह गए। जब फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर लॉन्च हुआ तो फैंस को लगा कि शायद उन्हें डिलीवरी के बाद दीपिका की पहली झलक मिलेगी, लेकिन एक्ट्रेस जहां भी नजर नहीं आईं।

ट्रेलर लॉन्च में इंतजार करते रह गए दीपिका के फैन

उनकी जगह रणवीर सिंह फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे और उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस अभी आराम कर रही हैं और अपने बच्चे के प्रति दायित्वों को निभा रही हैं। रणवीर सिंह ने बताया कि सिंघम अगेन की शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट थीं और एक तरह से देखा जाए तो यह फिल्म उनके बच्चे की डेब्यू फिल्म है। रणवीर सिंह ने अपनी बच्ची को 'बेबी सिंबा' कहकर संबोधित किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणवीर और रणबीर कपूर के बच्चों में एक चीज है जो काफी कॉमन है।

आलिया और दीपिका की बेटियों में कॉमन यह बात

जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण के फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंसी की बात सामने आई है, उसी तरह आलिया भट्ट ने भी अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब 'राहा' उनके पेट में थी तब उन्होंने फिल्म 'हर्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग की थी। साल 2023 में आई यह हॉलीवुड फिल्म फुल ऑफ एक्शन थी। आलिया ने बताया था कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने पहली बार राहा को अपने पेट में किक करते हुए महसूस किया। आलिया ने इस बारे में अपने पति का रिएक्शन भी बताया।

आला दर्जे की एक्ट्रेस साबित होंगी दोनों स्टारकिड?

आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण दोनों ने ही प्रेग्नेंसी के दौरान एक्शन-थ्रिलर फिल्मों की शूटिंग की है। ऐसे में फैंस मानकर चल रहे हैं कि दोनों ही स्टार किड आला दर्जे की एक्ट्रेस साबित होंगी। बता दें कि दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम का बायो बदल दिया है और अलग-अलग तरीकों से अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां फैंस को देती रहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें