Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThese 5 upcoming films of ajay devgn will make new box record read

अजय देवगन की आने वाली ये 5 फिल्में शाहरुख़-सलमान खान को छोड़ देंगी पीछे, अच्छी कमाई की पूरी गारंटी

  • अजय देवगन की आने वाली ये 5 फिल्मों के बारे में जानने के बाद अक्षय, शाहरुख़, सलमान खान फिल्म क्लैश से डरेंगे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 April 2024 03:24 PM
share Share
Follow Us on

 

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन फिल्मों के चयन के मामले में इंडस्ट्री के बाकी सुपरस्टार्स से सबसे आगे हैं। एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, बायोपिक, हॉरर, स्पोर्ट्स एक्टर ने किसी भी तरह की फिल्मों को छोड़ा नहीं है। ज्यादातर फिल्मों में सफलता हासिल कर अजय इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स शाहरुख़ खान, सलमान खान को कड़ी टक्कर देते आए हैं। इस साल भी एक्टर ने शैतान और मैदान जैसी दो अलग जोनर की फिल्में रिलीज़ कर अपनी ऑडियंस को सरप्राइज कर दिया। आगे आने वाले दिनों में भी अजय देवगन ऐसी पांच फिल्में ला रहे हैं जो सक्सेस की गारंटी दे रही हैं। जानिए-

सिंघम अगेन

रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ने आज तक कोई फ्लॉप फिल्म नहीं दी। गोलमाल हो या कॉप यूनिवर्स पर बेस्ड फिल्में। सिंघम के तो दोनों पार्ट्स जबरदस्त हिट रहे। अब सिंघम अगेन का इंतजार हो रहा है जो इस साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स एक साथ नज़र आने वाले हैं।

rohit shetty movie singham

रेड 2

साल 2018 में रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म रेड ने शानदार कमाई की थी। साथ ही फिल्म की कहानी ने ऑडियंस को खुश कर दिया था। अब अजय रेड 2 लेकर आ रहे हैं। अजय इस फिल्म में इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक बन एक बार फिर छापा मारने वाले हैं। कहानी सच्ची होगी उसे नए किरदारों के साथ पिरोया जाएगा। फिल्म की शूटिंग इस साल जनवरी से शुरू हो गई थी। शूटिंग दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में की गई थी। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

ajay devgn

दे दे प्यार दे 2

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की लव स्टोरी फैंस ने पहले पार्ट में पसंद की थी। लेकिन फिल्म के सीक्वल की कहानी एकदम नई और मज़ेदार होने वाली है जिसमें झक्कास अनिल कपूर का तड़का लगा है। ये फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज़ होगी।

 de de pyaar de

गोलमाल 5

अजय देवगन और रोहित शेट्टी सिंघम के बाद गोलमाल 5 पर रुका काम शुरू करने जा रहे हैं। क्लासिक कॉमेडी फिल्म के सीक्वल के लिए फैंस अभी से एक्साइटेड हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म रिलीज़ से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आई है।

golmaan again

भोला 2

अजय देवगन की जबरदस्त एक्शन फिल्म भोला ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। तमिल फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक भोला के दूसरे पार्ट में ऑडियंस अभिषेक बच्चन के किरदार को देखने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म की शूटिंग, रिलीज़ से जुड़ी कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई।

bholaa teaser 2

अजय देवगन की आने वाली ये पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली हैं। सभी सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल हैं। ऐसे में ऑडियंस का इंतजार फिल्मों की कमाई पर अच्छा प्रभाव डाल सकता है।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें