विक्रांत मैसी बोले- देश में मुस्लिम खतरे में नहीं हैं, सब सही चल रहा है, लोगों ने किया रिएक्ट
- विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर के दिन थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।
विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में विक्रांत अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। वह मीडिया से बात कर रहे हैं और उनके सवालों का खुलकर जवाब दे रहे हैं। ऐसे में उनसे भाजपा, मुसलमान और इंडिया से जुड़ा सवाल पूछा गया। पढ़िए उन्होंने जवाब में क्या कहा।
विक्रांत बोले- चीजें असल में बुरी नहीं हैं
विक्रांत मैसी से शुभांकर मिश्रा ने पूछा, ‘आप भाजपा के बड़े आलोचक थे। अब पुराने समर्थक बन गए हैं। ये सेक्युलर से कट्टर हिंदू कैसे बन गए?’ इस पर विक्रांत मैसी ने कहा, ‘BJP का बड़ा आलोचक था। पर देश भर में यात्रा करने के बाद मुझे अहसास हुआ कि मुझे जो चीजें बुरी लगती थीं वो असल में बुरी हैं नहीं। लोग कहते थे कि मुसलमान खतरें में है। कोई खतरे में नहीं हैं। सब सही चल रहा है। इसलिए मैं आज कह रहा हूं कि मैं बदल गया हूं।'
क्या बोले लोग?
विक्रांत के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक ने लिखा, ‘विक्रांत जी को घर वापसी की बहुत बहुत बधाई। सेक्युलर गैंग से निकलना बहुत मुश्किल होता है।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये क्या हो रहा है भाई।’ यहां देखें वीडियो।
मुस्लिम हैं विक्रांत के बड़े भाई
विक्रांत ने 'अनफिल्टर्ड विद समदीश' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ईसाई, मां सिख और बड़े भाई मुस्लिम हैं। उन्होंने कहा था कि उनके बड़े भाई का नाम मोइन है, और उन्होंने 17 साल की उम्र में ही इस्लाम अपना लिया था।
विक्रांत के साथ फिल्म में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस
'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। वहीं इस फिल्म को प्रोड्यूस शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन ने किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।