Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThe Sabarmati Report Vikrant Massey Ekta Kapoor and Team Meets Home Minister Amit Shah

द साबरमती रिपोर्ट की टीम ने अमित शाह से की मुलाकात, विक्रांत मैसी ने शेयर कीं तस्वीरें

  • द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने की थी। अब फिल्म की टीम ने अमित शाह से मुलाकात की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on

विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस फिल्म की तारीफ पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी की थी। अब फिल्म की टीम के कुछ सदस्यों ने अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीरें अमित शाह और विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। विक्रांत मैसी ने तस्वीरें शेयर करते हुए अमित शाह का धन्यवाद किया है।

विक्रांत मैसी ने शेयर कीं तस्वीरें

इस मुलाकात की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें विक्रांत मैसी, एकता कपूर और रिद्धि डोगरा को अमित शाह के साथ देखा जा सकता है। तस्वीरें शेयर करते हुए विक्रांत मैसी ने कैप्शन लिखते हुए गृह मंत्री अमित शाह का उनके करुणा भरे शब्दों के लिए धन्यवाद किया है। विक्रांत ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट के लिए आपकी प्रशंसा हमारी टीम को ऐसी ही अनकही कहानियों पर प्रकाश डालने के लिए प्रेरित करती है।

अमित शाह ने भी शेयर कीं मुलाकात की तस्वीरें

अमित शाह ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "द साबरमती रिपोर्ट की टीम से मुलाकात करके उनके सच बताने के साहस को बधाई दी। यह फिल्म झूठ और उन भ्रामक तथ्यों को उजागर करती है जिसे राजनीतिक हितों के लिए लंबे समय से दबाया गया।"

सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म

द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। इस फिल्म में रिद्धि डोगरा एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की कमाई की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर अबतक फिल्म ने 12.18 करोड़ की कमाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें